Gold: सोना 8 मई को सस्ता हुआ या फिर महंगा?

By Surekha Bhosle | Updated: May 8, 2025 • 10:40 AM

 एमसीएक्स पर सोना 0.09 प्रतिशत उछलकर 97,180 रुपये के हिसाब से बिक रहा है, जबकि चांदी 0.54 प्रतिशत गिरकर 96,254 रुपये प्रति किलो बिक रही है

अमेरिकी केन्द्रीय बैंक यूएस फेडरल की तरफ से ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करने के बाजजूद सोने के दाम में इजाफा हुआ है. निवेशकों के लिए अभी भी निवेश के लिहाज से यही अब भी सुरक्षित पंसद माना जा रहा है. मुंबई में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 90,900 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट सोना 99,150 रुपये की दर से बिक रहा है।

अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और ये 99,100 रुपये प्रति किलो के हिसाबसे बिक रही है।

एमसीएक्स पर सोना 0.09 प्रतिशत उछलकर 97,180 रुपये के हिसाब से बिक रहा है, जबकि चांदी 0.54 प्रतिशत गिरकर 96,254 रुपये प्रति किलो बिक रही है.  गौरतलब है कि अमेरिकी मंदी का खतरा और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच 23 अप्रैल को सोना ऐतिहासिक एक लाख रुपये को पहली बार पार कर गया था।

आइये जानते हैं आपके शहर के क्या भाव चल रहे हैं-

Read more:Gold Prices: सस्ता हो गया सोना, क्या ये है खरीदने का सही मौका?

#Gold Price Today Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार