Gold Price Today: सोना 1,427 गिरकर 95,718 पर आया

By Surekha Bhosle | Updated: June 9, 2025 • 3:50 PM

चांदी 1.05 लाख किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची,कैरेट हिसाब से देखें गोल्ड के दाम

सोने के दाम में आज यानी 9 जून को गिरावट है। अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 1,427 घटकर 95,718 पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 97,145 प्रति 10 ग्राम थी।

भोपाल सहित 4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत

निवेशक गोल्ड में प्रोफिट बुक कर रहे

सोने ने इस साल अब तक करीब 26% का रिटर्न दिया है, ऐसे में निवेशक गोल्ड में प्रोफिट बुक कर रहे हैं। इसके चलते सोने में बिकवाली आई है जो कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। इससे आने वाले दिनों में सोना और नीचे आ सकता है।

हालांकि जियो पॉलिटिकल टेंशन अभी भी बनी हुई हैं इससे गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। इसके अलावा शादी के सीजन में भी गोल्ड की डिमांड बढ़ रही है। इससे लॉग टर्म में सोने में तेजी बनी रहेगी।

इस साल अब तक 20,983 महंगा हो चुका है सोना

इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,556 रुपए बढ़कर 95,718 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 19,273 रुपए बढ़कर 1,05,285 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

सोना खरीदते समय इन 3 बातों का रखें ध्यान

Read more: Gold Price Today: वैश्विक सोने के दामों की जानकारी

#Gold Price Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार