Gold price: इस हफ्ते सोने-चांदी में ज़बरदस्त तेजी

By digital@vaartha.com | Updated: April 26, 2025 • 11:30 AM

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में बढ़त रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार पिछले शनिवार यानी 19 अप्रैल को सोना 94,910 रुपए पर था, जो अब (26 अप्रैल) को 95,631 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 721 रुपए बढ़ी है। वहीं इस हफ्ते 22 अप्रैल को सोने ने 99,100 रुपए का ऑल टाइम हाई भी बनाया था।

वहीं, चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 95,151 रुपए पर थी, जो अब 97,684 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 2,533 रुपए बढ़ी है। वहीं 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।

सोने की कीमतों में उछाल

चांदी भी चमकी

तेजी के पीछे के कारण

निवेशकों के लिए संकेत

इस साल अब तक 19,469 रुपए महंगा हो चुका है सोना इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,469 रुपए बढ़कर 95,631 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 11,669 रुपए बढ़कर 97,684 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था।

Read more: Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा

#Gold Price Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Hindi News Today Latest News in Hindi Google News in Hindi Ap News in Hindi Breaking News in Hindi Paper Hindi News Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार