Gold Price 28 April Today:28 अप्रैल को सोने की कीमतों में गिरावट

By digital@vaartha.com | Updated: April 28, 2025 • 10:39 AM

28 अप्रैल 2025 को सोने की कीमतों में 1% से अधिक की गिरावट आई। स्पॉट गोल्ड की कीमत $3,272.89 प्रति औंस तक गिर गई, जो 22 अप्रैल के रिकॉर्ड उच्च $3,500.05 से कम है। यह गिरावट अमेरिकी-चीन व्यापार तनावों में कमी और अमेरिकी डॉलर की मजबूती के कारण हुई।

सोने के दाम में हाल के दिनों में काफी तेजी दिखी और इसकी कीमत पहली बार एक लाख रुपये को पार कर गई. हालांकि, दो आर्थिक महाशक्ति वाशिंगटन और बीजिंग के बीच व्याप्त तनाव के इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये दावा कि कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बात की. इसके बाद ये उम्मीद जगी है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर सकते हैं. वैसे बीजिंग की तरफ से जरूर ये कहा गया है कि सक्रिय व्यापार (Active Trade) को लेकर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. इन सबके बीच अमेरिकी डॉलर की मजबूती से सोने के दाम में रिकॉर्ड हाई से गिरावट देखने को मिला है.

ऐसे में सवाल उठता

क्या सोना आपको इस वक्त खरीदना चाहिए. 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, जिसे अखा तीज भी कहा जाता है, जिसका हिन्दू समुदाय में खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया बेहतर भविष्य लेकर आता है, ऐसे में भविष्य में सुखी-संपन्नता के लिए कई लोग इस दिन सोना खरीदते हैं. ये भी मानते हैं कि इस दिन सोना खरीदने से लगातार बरकत होती है. आइये जान लेते है कि 28 अप्रैल को आपके शहर में क्या है सोने के नए रेट्स-

सोने के दाम में गिरावट

एमसीएक्स पर सोना सुबह 8 बजे प्रति 10 ग्राम 94,818 रुपये के दर से बिक रहा था, यानी इसके दाम में 174 रुपये की कमी आयी है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चांदी के भाव में 641 रुपये की कमी और 95,800 रुपये प्रति किलो के दर पर कारोबार कर रही है.

इसी तरह से इंडियन बुलियन एसोसिएशन (आईबीए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 28 अप्रैल की सुबह 8 बजे 95,060 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा था. जबकि 22 कैरेट सोना 87,1138 रुपये के भाव से बिक रहा है. हालांकि, चांदी (सिल्वर 999 फाइन) 96,350 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है।

इंडियन बुलियन पर मुंबई में सोना 95,010 प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 96,210 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है. जबकि एमसीएक्स पर सोना 94,818 रुपये और चांदी 999 का रेट 95,800 रुपये है. अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर बुलियन रेट सोना का 94,840 रुपये जबकि चांदी 96,040 रुपये है. तो वहीं एमसीएक्स पर सोना 94,818 और चांदी 95,800 रुपये प्रति किलो के दर से कारोबार कर रही है।

Read more: Gold price: इस हफ्ते सोने-चांदी में ज़बरदस्त तेजी

#Gold Price 28 April Today Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार