सोने का अंतर्राष्ट्रीय भाव एक लाख पहुंच चूका है एवं भारत जैसे देश में सोने की मांग शादियों के मौसम में खूब होती है , इस बिच बड़े व्यापारी सहित माफिया गिरोह सोने की तस्करी सहित कई सारे ऐसे उपाय अपनाते है जिससे ज्यादा लाभ मिल सके। ताजा मामला मुरादाबाद से है जहां दुबई से सोने की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा गया। इस पुरे गिरोह में डॉक्टर सहित ट्रेवेल एजेंट की भूमिका देखी जा रही है
मुरादाबाद। दुबई से पेट में सोना छिपाकर लाने वाले तस्करों से पूछताछ में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है। आरोपियों ने बताया कि ना सिर्फ सरगना रामपुर के टांडा बादली का है वरन गिरोह में रामपुर-मुरादाबाद के डाक्टर व ट्रैवल एजेंट भी शामिल हैं।
जाने से लेकर वापस आने तक गिरोह में हर किसी की जिम्मेदारी तय है। इसी से किसी को भनक तक नहीं लगती। आरोपियों ने पूछताछ में टांडा बादली के नौ के नाम भी स्वीकारे, जिसके आधार पर पुलिस ने लिखी प्राथमिकी में चारों आरोपित शाने आलम, मुत्तलिब, अजहरुद्दीन, जुल्फेकार अली के साथ जाहिंद मेंबर, मो. रिजवान, मो. हारून, हाजी शफीक, हाजी अनीस, जुनैद, वसीम, गुड्डू, पप्पू व अन्य का नामजद किया है।
तय इनपुट पर टांडा के हाजीपुरा, भब्बलपुरी सहित कई मुहल्लों में ताबड़तोड़ दबिश देकर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से बरामद सोने की शुद्धता 99.9 प्रतिशत होने की बात सामने आई है।
27 कैप्सूल किये गए बरामद
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से कुल 27 कैप्सूल बरामद किये गए हैं। दाे कैप्सूल अभी शाने आलम के पेट में हैं। रिमांड पर लेेने के बाद उन दो कैप्सूल को भी बरामद किया जाएगा। सऊदी अरब से आए दोनों युवकों की संलिप्तता ना मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया। डॉक्टरों व ट्रैवल एजेंट के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है। 23 मई को अपहरणकांड के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों तौफिक व रजा को पकड़ा, तब पूरी कहानी सामने आई थी।
इसी के बाद दुबई व सऊदी अरब से आए सभी छह लोगों का सीएचसी में अल्ट्रासाउंड कराया गया, मगर मशीन गच्चा खा गई। तब निजी लैब में एक्सरे कराया गया, जिसमें दुबई से लौटे चारों के पेट में कैप्सूल होने की बात सामने आई। इससे सोने के कैप्सूल होने का शक बढ़ गया।
बिरयानी कोल्ड्रिंक खिला निकला गया सोना
बिरयानी, कोल्ड ड्रिंक व केला खिलाकर डॉक्टरों की निगरानी में आरोपियों का पेट साफ कराया गया, जिसमें एक-एक कर कैप्सूल बाहर आए। दो दिन चली प्रक्रिया में 27 कैप्सूल बाहर आए, दो अभी भी शेष हैं। शाने आलम के पेट से तीन, मुत्तलिब के पेट से आठ, अजहरुद्दीन के पेट से आठ व जुल्फेकार अली के पेट से आठ कैप्सूल बरामद हुए हैं।एक कैप्सूल का सर्वाधिक वजन 40 ग्राम तक होने की बात सामने आई है। बरामद सोने का कुल वजन 1 किलो 58 ग्राम है। एसपी सिटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।