IPO: शेयर बाजार में फिर आया सुनहरा मौका!

By Surekha Bhosle | Updated: June 3, 2025 • 10:57 PM

20,000 करोड़ रुपये के IPO को मिली सेबी से हरी झंडी

अब निवेशकों को मिलने वाला है नया कमाई का मौका – जानिए कौन-कौन सी कंपनियां लाने जा रही हैं IPO।

ये छह कंपनियां मिलकर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की योजना बना रही हैं. सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, इन कंपनियों ने अक्टूबर, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच आईपीओ संबंधी दस्तावेज का मसौदा दाखिल किया था।

शेयर बाजार में जल्द ही 6 नए आईपीओ आने वाले है. इसके लिए SEBI ने अपनी मंजूरी दे दी है. आपको बता दें ये आईपीओ 20 हजार करोड़ रुपए के हैं, जिसमें सबसे बड़ा आईपीओ डॉर्फ-केटल केमिकल्स के आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये का होगा।

अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाकर मालामाल होना चाहते हैं तो आपको इन आईपीओ के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए, क्योंकि ये आईपीओ जल्द ही लॉन्च हो सकते हैं. आपको बता दें हाल ही में शेयर बाजार में कई नए आईपीओ लिस्ट हुए हैं।

SEBI ने इन आईपीओ को दी मंजूरी

बाजार नियामक सेबी ने एचडीएफसी बैंक की अनुषंगी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज, डॉर्फ-केटल केमिकल्स, विक्रम सोलर और तीन अन्य कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी दे दी है. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की तरफ से आईपीओ लाने की मंजूरी पाने वाली अन्य कंपनियों में ए-वन स्टील्स इंडिया, शांति गोल्ड इंटरनेशनल और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड शामिल हैं।

ये छह कंपनियां मिलकर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने की योजना बना रही हैं. सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, इन कंपनियों ने अक्टूबर, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच आईपीओ संबंधी दस्तावेज का मसौदा दाखिल किया था.

ये IPO जल्द होंगे लिस्ट

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 2,500 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों और प्रवर्तक फर्म एचडीएफसी बैंक द्वारा 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश(ओएफएस) का संयोजन होगा. डॉर्फ-केटल केमिकल्स के आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये का होगा. इसमें 1,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल होगी।

विक्रम सोलर 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 1.74 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश के माध्यम से धन जुटाएगी.ए-वन स्टील्स इंडिया 600 करोड़ के नए शेयरों और 50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश के जरिये धन जुटाएगी. श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड के आईपीओ में दो करोड़ नए इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे जबकि शांति गोल्ड इंटरनेशनल 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम लेकर आएगी। इन सभी कंपनियों के शेयरों को बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराया जाएगा।

Read more: Leela Hotels IPO: 26 मई से खुलेगा इश्यू, जानें डिटेल्स

#IPO 000 crores 20 Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi Stock Market today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर हिन्दी समाचार