Good Friday 2025: आज से त्रय दिवस बैंक और स्कूल रहेंगे बंद

By digital@vaartha.com | Updated: April 18, 2025 • 10:38 AM

18 अप्रैल 2025 (Friday ) को देशभर में गुड फ्राइडे का छुट्टी मनाया जा रहा है। इसके साथ ही शनिवार और रविवार वीकेंड की अवकाश होने के कारण अगले 3 दिवस स्कूल, कॉलेज और बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। फिर भी, कुछ प्रदेश में आज भी बैंक खुले रहेंगे।

किन प्रदेश में बैंक खुले हैं और क्यों?

गुड फ्राइडे के मौका पर असम, त्रिपुरा, राजस्थान, श्रीनगर, हिमाचल प्रदेश और जम्मू जैसे प्रदेश में बैंकों में सामान्य कारबार होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन प्रदेश के लिए अलग मार्गदर्शन जारी किए हैं।

गुड फ्राइडे 2025 April 2025 में बैंक बंद की लिस्ट

ध्यान रहे कि बैंक छुट्टी होने पर नकद निकासी, जमा, चेक सफाई जैसी सेवाएं असर हो सकती हैं। हालांकि, डिजिटल लेन-देन, यूपीआई और नेट बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। इसलिए अपने खाते में पर्याप्त बैलेंस जरूर रखें।

#AprilBankHolidays #BankHoliday #Breaking News in Hindi #FinancialNews #GoodFriday #Hindi News Paper #SchoolHoliday