पटना में कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस हाजीपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. सात टीम अलग-अलग दिशा में सक्रिय है. पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले हैं.
पटना के गांधी मैदान इलाके में शुक्रवार की देर रात को मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी (DGP) को विशेष निर्देश भी दिए हैं. पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. शनिवार को बेऊर जेल में भी छापा मारा गया. वहीं पटना से हाजीपुर (Patna To Hajipur) तक 100 सीसीटीवी को भी पुलिस ने खंगाला है. सात पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में छापेमारी कर रही है.
बेऊर जेल से जुड़े तार, ताबड़तोड़ छापेमारी
गोपाल खेमका मर्डर केस के बारे में सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी से विस्तार से जानकारी ली और बिना भेदभाव के सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इधर, गोपाल खेमका की हत्या के तार बेऊर जेल से भी जुड़े. पुलिस को मिलने इनपुट के अनुसार, जेल से ही कांट्रेक्ट किलर की मदद से इस घटना को अंजाम दिया गया. 400 से अधिक पुलिस अफसरों ने शनिवार को जेल में छापेमारी की. कई कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की गयी. तीन मोबाइल भी बरामद किए गए.
100 से अधिक कैमरे खंगाले गए
पुलिस ने बांकीपुर क्लब के साथ ही पटना शहर से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक करीब 100 से अधिक CCTV कैमरे को खंगाला है. पुलिस ने बांकीपुर क्लब के कैमरे को भी खंगाला है. क्योंकि गोपाल खेमका वहां से निकले ही थे कि किसी ने हत्यारे को यह सूचना दे दी थी. जिसके बाद वो गोपाल खेमका के घर के आगे अलर्ट था.
पटना से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक छापेमारी
सूत्र बताते हैं कि एसआइटी ने पटना से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक छापेमारी कर रही है. सात पुलिस टीम अलग-अलग दिशा में छापा मार रही है. सूत्र बताते हैं कि तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में भी लिया गया है. हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
शनिवार को पटना रेंज के आइजी जितेंद्र राणा ने बताया कि पटना पुलिस और एसटीएफ मिलकर जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा करेगी. पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
Read more : Bihar : 28 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे PM मोदी, दे सकते हैं बड़ी सौगात