GST 2.0: रोजमर्रा का खर्च होगा कम

By Dhanarekha | Updated: August 16, 2025 • 10:25 AM

12% और 28% टैक्स स्लैब होंगे खत्म

नई दिल्ली: केंद्र सरकार आठ साल बाद वस्तु एवं सेवा कर में बड़ा बदलाव लाने जा रही है। प्रस्तावित जीएसटी 2.0(GST 2.0) आम लोगों और कारोबारियों दोनों के लिए राहत भरा साबित हो सकता है। इसके तहत ज्यादातर सामानों पर 5% और बाकी पर 18% टैक्स लगेगा। वहीं 12% और 28% वाले स्लैब को पूरी तरह हटाने की योजना है

खाने-पीने और जरूरत की चीजें होंगी सस्ती

सरकार के नए प्रस्ताव से आम उपभोक्ता को सबसे ज्यादा फायदा होगा। खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, मेडिकल उपकरण(Medical Equipments), स्टेशनरी और शिक्षा से जुड़ी वस्तुओं पर या तो टैक्स खत्म होगा या केवल 5% टैक्स लगेगा। इससे जैम, फ्रूट जेली, पैकेटबंद नारियल पानी और जूस जैसी चीजें काफी सस्ती हो जाएंगी।

हेयर ऑयल, टूथब्रश जैसी रोजमर्रा की चीजें भी कम टैक्स के दायरे में आ जाएंगी। वहीं मध्यम वर्ग के लिए एसी, टीवी और फ्रिज को 18% टैक्स स्लैब में रखा जाएगा। हालांकि ऑटोमोबाइल(Automobile) और सीमेंट पर टैक्स की दरें अभी तय नहीं की गई हैं। इन पर फिलहाल 28% टैक्स लगता है।

बीमा और अन्य क्षेत्रों को भी राहत

हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस पर जीएसटी(GST 2.0) कम करने की भी योजना है। सरकार लंबे समय से इस पर विचार कर रही है। इसके साथ ही ऑटोमोबाइल, कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प, नवीकरणीय ऊर्जा और उर्वरक जैसे क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सरकार का मानना है कि टैक्स स्लैब सरल होने से भ्रम और विवाद भी खत्म होंगे। अभी कई बार नमकीन, पराठे या बेकरी प्रोडक्ट्स जैसी चीजों पर अलग-अलग टैक्स लगता है। नए ढांचे से यह समस्या खत्म हो जाएगी।

खास उद्योगों को मिलेगा फायदा

GST 2.0

हीरे और जवाहरात पर 0.25% और गहनों पर 3% का विशेष टैक्स पहले की तरह जारी रहेगा। सरकार का मानना है कि इससे इन उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही टैक्स का बोझ भी हल्का होगा क्योंकि 12% और 28% वाले स्लैब में आने वाली ज्यादातर वस्तुएं अब 5% या 18% में शामिल हो जाएंगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह अगली पीढ़ी का जीएसटी(GST 2.0) ढांचा होगा, जो सरल और संतुलित होगा। इससे कारोबारियों को सुविधा और उपभोक्ताओं को राहत दोनों मिलेगी।

कब लागू होंगे बदलाव?

ये बदलाव जीएसटी(GST 2.0) परिषद से मंजूरी मिलने के बाद लागू होंगे। इसके बाद 2017 से चली आ रही छोटे-छोटे संशोधनों की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। अब तक हर बैठक में अलग-अलग प्रस्ताव लाए जाते थे, जिससे टैक्स दर औसतन 11.6% तक आ गई थी। नई व्यवस्था से यह दर और घट सकती है।

जीएसटी 2.0(GST 2.0) में मुख्य बदलाव क्या हैं?

12% और 28% वाले टैक्स स्लैब हटाकर ज्यादातर चीजों को 5% और 18% श्रेणी में रखा जाएगा।

किन वस्तुओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा?

खाने-पीने की चीजें, दवाइयां, मेडिकल उपकरण, शिक्षा सामग्री और घरेलू सामान सस्ते हो जाएंगे।

यह व्यवस्था कब लागू होगी?

जीएसटी परिषद से मंजूरी मिलते ही बदलाव लागू हो जाएंगे और टैक्स प्रणाली सरल हो जाएगी।

अन्य पढ़े: Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी छलांग

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #GST2.0 #GSTReforms #Hindi News Paper #IndianEconomy #Inflation #Taxation