gujarat border: के पास ड्रोन गिरने से, हुआ ब्लास्ट

By digital | Updated: May 8, 2025 • 11:09 AM

गुजरात के कच्छ में भारत पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक संदिग्ध धमाका हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पर एक ड्रोन गिरा है।

कच्छ गुजरात के कच्छ में भारत पाकिस्तान सीमा के नजदीक एक संदिग्ध धमाका हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक संदिग्ध ड्रोन हाई टेंशन बिजली लाइन से टकराया है, जिससे धमाका हुआ है। घटना सुबह करीब 6 बजे खावड़ा इंडिया ब्रिज बॉर्डर इलाके के पास घटी है।

शुरू हुई जांच 

पुलिस और एयरफोर्स मामले की जांच में जुटी हुई हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। ये ड्रोन सीमा पार पाकिस्तान से आया है या नहीं, उसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसका मलबा इकट्ठा किया गया है और इसकी जांच की जा रही है कि इसका सोर्स कहां पर है।

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव

इससे पहले 6-7 मई की रात भारत ने मिसाइल हमले में पाकिस्तान में हाफिज सईद, मसूद अजहर के आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त कर दिया है। आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों को भी मार गिराया गया है। इस हमले में मसूद अजहर के 10 परिजनों के अलावा 4 करीबी साथी भी मारे गए हैं। 

Read: More: आरसीबी से हटाए गए सिराज ने लिया ‘बदला’, गुजरात को दिलाई शानदार जीत



# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #gujarat border: #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews