Hariyana: पंचकूला का मित्तल परिवार , कर्ज तले दिखा सुसाइड केस

By Vinay | Updated: May 27, 2025 • 4:35 PM

हरियाणा के पंचकूला में एक परिवार के सभी सदस्यों के शव एक कार में बरामद हुए. सभी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. परिवार पर बहुत ज्यादा कर्ज था, जिस वजह से वह बेहद परेशान हो गए थे. जहां परिवार ने जहर खाया. वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार के प्रवीण ने मरने से पहले उन्हें बताया था कि उन्होंने सबको जहर दे दिया है और सब जल्द ही मर जाएंगे.

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों की सामूहिक आत्महत्या ने हिला कर रख दिया है. माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बेटों ने कार में बैठकर जहर खा लिया. जब उन्होंने ऐसा किया तो दो चश्मदीदों ने परिवार को देख दिया. वो वहां पहुंचे तो कार के अंदर बैठे छह लोग बेसुध हाल में थे, जिन्होंने उल्टियां की हुई थीं.

एक शख्स प्रवीण मित्तल गाड़ी के बाहर बैठा था. जब चश्मदीदों ने प्रवीण से खराब तबीयत के बारे में पूछा तो उसने जो बताया उससे उनकी रूह कांप गई.

प्रवीण ने खुद एक स्थानीय शख्स को बताया था कि उसके परिवार पर बहुत ज्यादा कर्ज है. इसलिए उनका पूरा परिवार जहर खाकर खत्म हो चुका है और वो भी जल्द ही मरने वाले हैं. प्रवीण ने ये बात वहां मौजूद जिस शख्स को बताई. उसने बताया कि जब उसने गाड़ी के अंदर देखा तो गाड़ी में 6 लोग बेसुध हालत में पड़े थे.

प्रवीण मित्तल ने पुनीत नाम के शख्स के घर के सामने कार खड़ी की थी और वहीं बेसुध हालत में बैठे थे.

टूर एंड ट्रैवल के बिजनेस में घाटा

ये परिवार उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला था, जो हरियाणा के पंचकूला में आयोजित बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. यहीं से लौटते समय परिवार ने सुसाइड की. परिवार के प्रवीण मित्तल ने ही टूर एंड ट्रैवल का बिजनेस हाल ही में शुरू किया था, जिसमें उन्होंने काफी पैसा निवेश किया था.

लेकिन उन्हें इस बिजनेस में घाटा हो गया था, जिसके बाद वह कर्ज में डूब गए थे और पाई-पाई को तरस गए थे. उनके पास अपना गुजारा करने के भी पैसे नहीं बचे थे.

कर्ज की वजह से दे दी जान

एक और स्थानीय धर्म सैनी ने बताया कि प्रवीण मित्तल उनके घर के बाहर बहुत बुरी हालत में बैठा था. जब उन्होंने उससे पूछा तो उसने बताया कि वो बागेश्वर धाम की कथा सुनने आया था और बाद में अपने परिवार को लेकर यहां आ गया. लेकिन उससे पहले ही वो अपने परिवार के 6 लोगों को जहर दे चुका था और खुद भी जहर खा चुका था.

6 लोगों की जान गाड़ी में गई जबकि प्रवीण मित्तल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. धर्म सैनी ने कहा कि प्रवीण मित्तल ने मरने से पहले ही उन्हें बताया कि उस पर कर्जा बहुत था और इसी कर्ज की परेशानी की वजह से वो अपनी जान दे रहा है.

ये भी पढ़े

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #hariyana #MitaalSusideCase bakthi breakingnews delhi latestnews PanchkulaCase trendingnews