Hariyana : शहीद की पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले गिरफ्तार

By Kshama Singh | Updated: June 7, 2025 • 9:37 PM

साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहीद मेजर की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर यूट्यूब पर वायरल करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज में दो साइबर अपराधियों को शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में मांझागढ़ थाने के दोबलिया गांव में की गई छापेमारी में पिता-पुत्र मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी शामिल है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपित एआई तकनीक के जरिए शहीद मेजर की पत्नी का फर्जी वीडियो बनाकर ‘एसएस रियल पॉइंट’ यूट्यूब चैनल पर साझा करते थे। इस मामले में गुरुग्राम के साइबर थाने में प्राथमिकी शहीद की पत्नी ने दर्ज करायी थी।

गोपालगंज साइबर थाना और मांझाढ़ पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधान से आरोपितों के लोकेशन ट्रेस करने के बाद गोपालगंज साइबर थाना और मांझाढ़ पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम ले जाया गया। आरोप है कि इन्होंने एआई टूल्स का दुरुपयोग करते हुए शहीद की पत्नी की तस्वीर को मॉर्फ कर, एक अश्लील वीडियो तैयार किया। इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर इन लोगों के द्वारा अपलोड किया गया था।

हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को किया अरेस्ट

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हमने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया और फिर हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके लैपटॉप, मोबाइल और अन्य डिवाइसेज़ से कई डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उन्होंने कई और लोगों को टारगेट कर इस तरह के वीडियो बनाए हैं। यूट्यूब से भी उक्त चैनल को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से इस तरह की साइबर गतिविधियों में संलिप्त थे, और एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर कई फर्जी कंटेंट फैला रहे थे।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Hariyana latestnews trendingnews