आईपीएल-2025 में सनराइजर्स की मालिकिन काव्या मारन काफी चर्चा में है। खासकर सनराइजर्स के खिलाडी काव्या मारन का नाम ईशान किशन के साथ जोडा जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में ईशान ने महज 47 गेंदों पर 106 रनों की तूफानी पारी खेली। 45 गेंदों पर शतक पूरा करने के बाद ईशान किशन ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वहीं, ईशान के सेंचुरी पर SRH की मालकिन का रिएक्शन भी देखने लायक था। उस वक्त काव्या मारन काफीखुश नजर आ रही थी।
जब काव्या मारन हुई निराश
अगले मैच में जो कुछ हुआ उसकीतस्लवीरे भी जमकर वायरल होने लगी।ळखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में ईशान किशन शीन्य परआउट हो गये।। पिछले मैच में सेंचुरी जड़ने वाले स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज इस मुकाबले में खाता तक नहीं खोल सके। अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने पहली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। जैसे ही ईशान का विकेट गिरा,कैमरे का फोकस सीधा SRH की मालकिन काव्या मारन पर गयाउट होते ही मानो उसका दिल टूट गया हो। सनराइजर्स के पहले और दूसरे मैच में काव्या मारन का रिएक्शन देखकरकुछ ऐसालग रहा है कि इन दोनों के बीच कहीं कोई खिचडी पक रही है।