कोटा। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rains) ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा असर रेल सेवाओं (Railway Service) पर पड़ा है। देर रात हुई तेज बारिश के चलते कोटा-झालावाड़ के बीच दरा घाटी में दिल्ली-मुंबई रेल ट्रैक पर पहाड़ से मलबा और पत्थर गिर गए, जिससे कई गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी रोका गया यातायात
राष्ट्रीय राजमार्ग-52 (National Highway-52) पर भी दरा घाटी के पास पानी भर जाने से सड़क यातायात रोकना पड़ा। इससे जिले के भीतर और बाहर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
दुकानों और घरों में घुसा पानी
बारिश का दौर जिलेभर में लगातार जारी है। सांगोद क्षेत्र में रातभर हुई तेज बरसात से 46.50 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं कनवास कस्बे के सुभाष सर्किल इलाके में दुकानों में कई फीट तक पानी भर गया।
रामगंजमंडी में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 62 मिमी बारिश दर्ज हुई और अब तक 92 दिन में यहां 65 इंच वर्षा हो चुकी है।

ट्रेन और सड़क दोनों मार्ग बाधित
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गांव और कस्बों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं। उधर, दरा घाटी में ट्रैक बाधित होने के कारण कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है। साथ ही हाइवे पर पानी का बहाव तेज हो गया है, जिससे सड़क यातायात को भी रोकना पड़ा। पानी कम होने के बाद ही यातायात दोबारा शुरू किया जाएगा।
Read More :