UP News: 7 साल तक करता रहा दरिंदगी अब मिली 20 साल की सजा

By digital@vaartha.com | Updated: May 22, 2025 • 1:19 PM

नाबालिग से सालों रेप के आरोप में 80 वर्षीय चित्रकार को अदालत ने 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पढ़ाने के दौरान 7 सालो तक करता रहा मासूम के साथ रेप

पहले ‘डिजिटल रेप’, फिर रेप किया 

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि दो अन्य धाराओं में उस पर 7,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि चित्रकार नोएडा के सेक्टर- 46 में रहता था और वर्तमान में उसकी उम्र 80 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में जब पहली बार पीड़िता से दुष्कर्म किया गया, तो उसकी उम्र 13 वर्ष थी।

आरोप है कि चित्रकार ने पीड़िता को नोएडा में अपने घर में बंधक बनाकर रखा और वर्ष 2015 से 2022 तक पीड़िता का पहले ‘डिजिटल रेप’ (यौन अंगों से छेड़छाड़) और फिर रेप किया।

पीड़िता ने 2022 में दर्ज कराई थी FIR

अधिवक्ता ने बताया कि पीड़िता ने 14 मई, 2022 को नोएडा के कोतवाली सेक्टर-39 में राइडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि चित्रकार का शिमला में स्टूडियो था, जहां पीड़िता के पिता नौकरी करते थे।

पीड़िता के पिता ने उसे पढ़ाने के लिए चित्रकार के पास नोएडा भेज दिया। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने डर के कारण किसी से कुछ नहीं कहा और करीब सात साल तक चित्रकार ने लड़की का यौन शोषण किया।

बड़ी बहन को बताई थी आपबीती

पीड़िता की बड़ी बहन जब अपने पति के साथ 13 मई, 2022 को उससे मिलने पहुंची तो उसने अपनी आपबीती बताई। उसके बाद बहन के साथ कोतवाली जाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी का घर छोड़कर शिमला वापस चली गई।

पुलिस ने यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में जुलाई 2022 में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया।

अन्य खबरों के लिए लॉगिन करें

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #POCSOAct #UPNews breakingnews Court News delhi latestnews trendingnews