National : उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

By Anuj Kumar | Updated: July 16, 2025 • 7:02 AM

सुप्रीम कोर्ट बुधवार को कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड (Kanhaiya Lal Tailor Murder Case) के आरोपित की याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जायमाल्या बागची की पीठ ने मंगलवार को कहा कि उदयपुर फाइल्स कन्हैया लाल टेलर मर्डर की रिलीज पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के फैसले को चुनौती देने वाली फिल्म निर्माताओं की याचिका 16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड के आरोपित की याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में इस मामले पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज का विरोध किया गया है।

 16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जायमाल्या बागची (Justice Jaymalya Bagchi) की पीठ ने मंगलवार को कहा कि उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर की रिलीज पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली फिल्म निर्माताओं की याचिका 16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग

सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका मोहम्मद जावेद ने दायर की थी, जो कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में आठवां आरोपित है। उसने मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।

कन्हैया लाल के आरोपितों की याचिका पर भी सुनवाई

आरोपितों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि यह मामला निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार से संबंधित है और उन्होंने पीठ से फिल्म निर्माताओं की याचिकाओं के साथ उनकी याचिका पर भी सुनवाई करने का आग्रह किया।

पीठ ने गुरुस्वामी से कहा कि 16 जुलाई को याचिका पर सुनवाई करेंगे। एक साथ या अलग-अलग, यह हम अभी नहीं कह सकते, लेकिन हम इस पर सुनवाई करेंगे।

एससी जज की सैलरी कितनी होती है?

पद: सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश। वेतन: ₹2,50,000 प्रति माह । पेंशन: ₹15,00,000 प्रति वर्ष (महंगाई राहत सहित)। ग्रेच्युटी: ₹20,00,000।

Read more : चिराग को लेकर ये क्या बोल दिए जीतन राम मांझी.

# Breaking News in hindi # Delhi High Court news # Justice Jaymalya Bagchi news # Kanhaiya Lal Tailor Murder Case news # Latest news # Supreme Court news #Hindi News