Sambhal Jama Mosque: मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई

By digital | Updated: May 13, 2025 • 10:24 AM

इलाहाबाद हाई कोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई होनी है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की शाही जामा मस्जिद मामले की सुनवाई आज होगी। मस्जिद कमेटी ने निचली अदालत के सर्वे आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। कमेटी आज अपना रिज्वाइंडर एफिडेविट दाखिल करेगी। हाईकोर्ट यह तय करेगा कि याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई में राज्य सरकार और हिंदू पक्ष भी अपनी दलील कोर्ट में रखेगा। संभल जामा मस्जिद के सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ एएसआई ने पुनरीक्षण की अर्जी दायर की थी। आज इसी पर बहस होने वाली है।

हाईकोर्ट में सर्वेक्षण के आदेश के खिलाफ इंतजामिया कमेटी की अर्जी निचली अदालत ने सर्वेक्षण आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ ही हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल गई है। उस समय कोर्ट ने अंतरिम आदेश देते हुए सर्वेक्षण पर रोक लगा दी थी।

मार्च में कोर्ट से मिली थी रंग-पुताई की अनुमति

साइन बोर्ड बदलने की भी चर्चा

संभल शाही जामा मस्जिद में अप्रैल के महीने में साइन बोर्ड जिस पर मस्जिद का नाम लिखा होता है, उसको बदलने की चर्चा भी थी। सिर्फ चर्चा ही नहीं बल्कि एक नए बोर्ड की तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें नया नाम और नया रंग लगाकर बनाया गया था। हालांकि ये बोर्ड अभी भी पुलिस चौकी में रखा है अब तक लगाया नहीं गया है।

Read: More : Delhi-Dehradun Expressway : मकान विवाद पर फैसला जल्द।

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #upSambhal Jama Mosque bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews