MP : ‘सैयारा’ फिल्म से पहले शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, मचा जबरदस्त हंगामा

By Anuj Kumar | Updated: July 25, 2025 • 12:34 PM

सैयारा फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है और अब तक यह 165.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म को लेकर लोगों खासकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इसी क्रेज से जुड़ा एक ताजा और चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है जहां फिल्म देखने के बाद दो लड़के गर्लफ्रेंड्स के चक्कर में आपस में भिड़ गए। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट (Video Internet) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डीबी मॉल के सिनेमाघर में हुआ बवाल

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला ग्वालियर (Gwalior) के डीबी मॉल स्थित सिनेमाघर का बताया जा रहा है। यहां ‘सैयारा’ मूवी देखने के बाद दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। सिनेमा हॉल के बाहर मचे इस बवाल को देखकर आसपास के लोगों ने भी इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। बताया जा रहा है कि ‘सैयारा’ फिल्म देखने के बाद दोनों युवक अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ बाहर निकले। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते एक हिंसक झगड़े में बदल गई।

लात-घूंसों की बरसात और वायरल वीडियो

वीडियो बनाने वाले प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विवाद की शुरुआत तो हल्की बहस से हुई थी लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसों की बरसात कर दी। मौके पर मौजूद मॉल के सुरक्षा गार्डों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की हालांकि तब तक यह पूरी घटना मॉल में मौजूद अन्य लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर ली थी।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिस सिनेमा हॉल में यह घटना हुई वह रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक बड़े मॉल में है। फिलहाल मारपीट में किसी को गंभीर चोट आने की खबर नहीं है लेकिन इस घटना से मॉल में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में बाहर निकलने लगे। 

पुलिस को नहीं मिली शिकायत, वीडियो की हो रही जांच

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी रॉबिन जैन ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो युवक एक मॉल के अंदर लड़ते दिख रहे हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वीडियो कब का है। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के इंचार्ज से पूछकर वीडियो के समय का पता लगाया जाएगा और उसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी

Read more : Fifth के साथ ही छठी जेनरेशन का लड़ाकू विमान बनाने में जुटा भारत

#Box office news #Breaking News in Hindi #Gwalior news #Hindi News #Latest news #Mp news #Social media news