भाई के साथ घूमने आए युवक की हत्या के मामले में नया मोड़
चंडीगढ़ से शिमला चचेरे भाई के साथ घूमने आए युवक की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम जांच में खुलासा हुआ है कि बीयर की बोतल से हमला करने से पहले ही गला घोंटकर आकाश की हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ने आकाश के सिर और गले में बीयर की बोतल से हमला करने के साथ ही बाजू की नसें काटने का भी प्रयास किया। विशेषज्ञों के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए यह सबकुछ इसलिए किया ताकि यह हत्या नहीं आत्महत्या का प्रतीत हो। लेकिन आरोपी अर्जुन इसमें कामयाब नहीं हो सका। खाना खाने के दो से चार घंटे के भीतर युवक की हत्या करने की बात कही जा रही है।
आरोपी चचेरे भाई को लेकर पुलिस की टीम दोपहर के समय पहुंच गई शिमला
विशेषज्ञ इसे स्टेज क्राइम (अपराध के दृश्य को जानबूझकर बदलना) का मामला बता रहे हैं। प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है। फोरेंसिक विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के बारे में पुलिस जांच अधिकारी को अवगत करवा दिया है। वहीं पुलिस ने शनिवार तड़के आरोपी को पंचकूला से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यहां किसी परिचित के घर पर छिपा था। आरोपी को लेकर पुलिस की टीम दोपहर के समय शिमला पहुंच गई है और उसका मेडिकल करवाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसे रविवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। पूछताछ में पुलिस पता लगाएगी कि आरोपी ने क्यों अपने चचेरे भाई की हत्या की। हत्या का आरोपी अर्जुन शर्मा पंचकूला हरियाणा का रहने वाला है जबकि मृतक आकाश शर्मा पुत्र स्वर्गीय अजय शर्मा एससीएफ-40, ग्रेन मार्केट, सेक्टर-26 चंडीगढ़ का निवासी था। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
अभी तक की जांच में पता चला है कि दोनों चचेरे भाई 11 जून की रात शिमला घूमने के लिए आए थे। इस दौरान वह ढली टनल के पास होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरे। शुक्रवार तड़के आरोपी होटल के कमरे से निकलकर बाइक के जरिये फरार हो गया। 13 जून की सुबह करीब 10:00 बजे रिसेप्शनिस्ट को अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें बताया कि दोनों युवकों के मोबाइल बंद आ रहे हैं। कॉल पर शख्स ने बताया कि अर्जुन शर्मा ने परिवार को फोन कर बताया है कि उसने आकाश की हत्या कर दी है।
इसके बाद आनन-फानन में होटल स्टाफ ने मास्टर चाबी से कमरा खोला तो आकाश शर्मा खून से सने चेहरे के साथ बिस्तर पर अचेत पड़ा था। सूचना पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे धर दबोचा। इससे पहले एफएसएल की टीम ने भी कमरे से तथ्यों को एकत्रित किया है।

समय के साथ बदल रहे अपराध के तरीके : डॉ. गुप्ता
आईजीएमसी के फोरेंसिक विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि समय के साथ अपराध के तरीके में भी बदलाव आ रहा है। पोस्टमार्टम जांच में पता चला है कि बीयर की बोतल से हमला करने से पहले ही युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। स्टेज क्राइम का प्रदेश में यह पहला मामला है। एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करत हुए पंचकूला से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के हर पहलू की गहनता से छानबीन की जा रही है।