Hindi News: राहुल गांधी ने लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, चुनाव आयोग ने दिया जवाब

By Vinay | Updated: September 18, 2025 • 2:47 PM

नई दिल्ली, 18 सितंबर 2025: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर चुनाव प्रक्रिया में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) पर निशाना साधा है। उन्होंने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में हजारों वोटरों के नाम हटाने का दावा किया, जिस पर आयोग ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ये आरोप ‘गलत और निराधार’ हैं। आयोग के स्रोतों के अनुसार, किसी भी मतदाता का वोट सुनवाई के बिना कभी डिलीट नहीं किया जाता। आइए, इस विवाद के प्रमुख बिंदुओं पर नजर डालें

राहुल गांधी के गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। उनके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

राहुल ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर आरोप लगाया कि वे ‘चोरी करने वालों को बचाने’ का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग के अंदर से हमें अब मदद मिल रही है, लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए जन आंदोलन जरूरी है।”

चुनाव आयोग का स्पष्ट खंडन

चुनाव आयोग ने राहुल के दावों को ‘बेबुनियाद’ बताते हुए तुरंत प्रतिक्रिया दी। आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा:

आयोग ने राहुल से सबूत मांगते हुए कहा कि अगर आरोप साबित नहीं हुए, तो सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

ये आरोप नया नहीं है। अगस्त 2024 में राहुल ने वोटर लिस्ट में 5 तरीकों से फर्जीवाड़े का प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें डुप्लीकेट वोटर, फर्जी पते और बदलते मार्जिन शामिल थे। BJP ने इसे ‘हताशा का नतीजा’ बताया, जबकि आयोग ने डेटा को ‘गलत’ करार दिया। राहुल ने ‘वोट बचाओ’ अभियान शुरू करने की घोषणा की है, जिसमें मशाल मार्च और कानूनी चुनौतियां शामिल हैं।

यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच सकता है, क्योंकि राहुल ने ‘कानूनी लड़ाई’ का ऐलान किया है। आयोग की पारदर्शिता पर सवाल उठने से लोकतंत्र की मजबूती पर बहस तेज हो गई है। फिलहाल, जांच जारी है, और आने वाले दिनों में और खुलासे हो सकते हैं।

aland vote chori breakng news congress ECI Election Commission Hindi News INC letest news rahul gandhi