ईद के मौके यूपी में कई जगहों पर तनाव, एक ही समुदाय के दो गुट आसमें भिडे

By digital@vaartha.com | Updated: March 31, 2025 • 9:26 AM

ईद के मौके पर आज यूपी में कई जगहों में मारपीट से उपजे तनाव की खबरें भी सामने आई हैं। मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद गोली चली जिससे एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुटी है।। बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद पथराव और मारपीट हुई और गोली भी चली। इस बवाल में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकिदोनों पक्षों में से अभी किसी ने पुलिस को तहरीर नही दी है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। जानी एस ओ के मुताबिक आज सुबह यह घटना हुई है, तहरीर मिलने पर.कार्रवाई होगी।

वहीं, हापुड़ में ईद की नमाज के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच जमकर बहस हुई। ईदगाह में जगह भरने के बाद पुलिस ने नमाजियों को रोका था, रोकने से नमाजी नाराज हो गए थे। बाद में पुलिस के समझाने पर नमाजी वापस लौटे। इसकी वजह ये थी कि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर नमाज पढ़ने की व्यवस्था की थी। कोतवाली क्षेत्र की ईदगाह रोड का मामला है।

नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया।

सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। वहीं, कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी। मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुल‍िस और अकीकतमंद आमने-सामने आ गए।

मुरादाबाद पुलिस ने सड़क से लेकर गलियों में खुद अनाउंसमेंट करके नमाजियों को ईदगाह में नमाज पढ़ने के बुलाया। इतना ही नहीं एक पुलिस अधिकारी हाथ में माइक लेकर ये बोल रहे थे कि जल्दी जल्दी आ जाएं नमाज शुरू होने में केवल इतने मिनट शेष रह गए इसके बाद दूसरी शिफ्ट में नमाज कराई जाएगी। ये बात वो खुद बोल रहे थे और वहां मौजूद वालंटियरों से भी लोगों को बुलाने की बात बोल रहे थे। पुलिस अधिकारी द्वारा किए जा रहे एनाउंसमेंट को सुनकर नमाजी भी गलियों में से ईदगाह की तरफ भागते नजर आए।

राजस्थान में बवाल

राजस्थान के टोंक जिले में ईद के त्योहार के बीच टोंक बवाल हो गया. नमाज पढ़कर निकले हजारों लोगों ने ट्रक स्टैंड पर नारेबाजी की. इससे जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाइवे और दूदू-छाण स्टेट हाइवे पर जाम लग गया. पुलिस ने लोगों को हटाने की कोशिश की लेकिन लोग पुलिस से उलझने लगे. आखिर पुलिस ने समझाइश कर पहले जयपुर भीलवाड़ा हाइवे और फिर दूदू-छाण हाइवे से जाम हटाया.

#Ap News in Hindi #Google News in Hindi breakingnews latestnews ramjaan tence UP