Encounter छत्तीसगढ मुठभेड़ में 11 महिलाओं समेत 17 नक्ली ढेर

By digital@vaartha.com | Updated: March 29, 2025 • 9:17 PM

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सली मारे गए. 17 में से 7 की पहचान हो चुकी है. वहीं अन्य की शिनाख्त की जा रही है. मारे गए नक्सलियों में 25 लाख का इनामी दरभा डिवीजन सचिव एसजेडसीएम कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है.

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिनमें AK-47, SLR, INSAS राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर जैसे घातक हथियार शामिल हैं.

सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई

इस ऑपरेशन में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) सुकमा और सीआरपीएफ 159 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी. इस अभियान के दौरान DRG सुकमा के तीन और CRPF के एक जवान घायल हो गए, हालांकि सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है. भारतीय वायु सेना ने घायल जवानों के मेडिकल एवाक्युएशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पुलिस की सूचना पर हुआ अभियान

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 28 मार्च को थाना केरला पाल क्षेत्र में गोगुंडा, नेन्डुम और उपमपल्ली के आसपास माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया, जिसमें 29 मार्च की सुबह 8 बजे से दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई.

अब तक 7 नक्सलियों की हुई पहचान

मारे गए 17 नक्सलियों में से 7 की पहचान हो चुकी है:

  1. कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा (25 लाख का इनामी, दरभा डिवीजन सचिव)
  2. रोशन उर्फ भीमा पोडियम (एसीएम, धुरगुड़ा निवासी)
  3. सलवम जोगी (केरला पाल एरिया कमेटी डीएकेएमएस अध्यक्ष, एसीएम, गगनपल्ली निवासी)
  4. माड़वी देवे (डिवीजन सीएनएम अध्यक्ष, गड़गडीपारा निवासी)
  5. दसरी कोवासी (सुरक्षा दलम कमांडर, कुतरोम निवासी)
  6. हूँगी (पार्टी सदस्य, निलावाया निवासी)
  7. हिड़मे (प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी, कोरमागोंदी निवासी)

अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है.

सरकार के अभियान का असर

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि राज्य सरकार और जनता की मंशा के अनुसार सुरक्षाबलों द्वारा माओवादी विरोधी अभियान तेज किए गए हैं. वर्ष 2025 में अब तक बस्तर संभाग में 117 हार्डकोर नक्सलियों को मारा जा चुका है.

सुकमा में इस साल अब तक 22 नक्सली ढेर

गौरतलब है कि वर्ष 2025 में अब तक सुकमा जिले में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 22 नक्सली मारे जा चुके हैं. सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.

नक्सल विरोधी अभियान में चार जवान घायल भी हुए।

अमित शाह ने आतंकवाद विरोधी अभियान की सफलता की सराहना की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद विरोधी अभियान की सफलता की सराहना की और 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के मोदी सरकार के संकल्प को दोहराया। शीर्ष माओवादी नेता कुहादामी जगदीश, 2013 के जीरम घाटी हमले का कथित मास्टरमाइंड, जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई के 23 अग्रिम पंक्ति के नेताओं सहित 32 लोग मारे गए थे, मारे गए उग्रवादियों में शामिल था।

एक और मारे गए नक्सली का शव बरामद

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने इस अखबार को बताया, “मुठभेड़ स्थल से 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं” उन्होंने कहा कि स्वचालित हथियारों का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है। बाद में दिन में, सुरक्षा बलों ने सुकमा के जंगल में मुठभेड़ स्थल से एक और मारे गए नक्सली का शव बरामद किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी ए सुरक्षाकर्मियों की सराहना की

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी माओवादियों से साहसपूर्वक निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुकमा ऑपरेशन केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमारे बलों के संकल्प को प्रदर्शित करता है। पुलिस ने कहा कि सुकमा जिले के केरलापाल पुलिस थाने के अंतर्गत उपमपल्ली के जंगली गांव और आसपास के इलाकों में सशस्त्र नक्सलियों के एक समूह के साथ कुछ वरिष्ठ माओवादी नेताओं की आवाजाही की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों का एक संयुक्त सुरक्षा दल तलाशी अभियान के लिए इलाके में भेजा गया था।

#Ap News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper 11 women 17 Naxalites breakingnews Chhattisgarh encounter killed trendingnews