Ex-एमएलए शकील: पुलिस की हिरासत में बोधन के पूर्व विधायक शकील

By digital@vaartha.com | Updated: April 10, 2025 • 4:19 PM

बीआरएस (BRS) नेता और बोधन के पूर्व विधायक शकील (Ex MLA Shakeel) को शमशाबाद एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लिया है। प्रजाभवन के पास हुए सड़क हादसे के मामले में उनके खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। पिछले कुछ महीनों से शकील दुबई में रह रहे थे। अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वे गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। हालांकि, अंतिम संस्कार में भाग लेने की इजाजत दी गई है। इसके बाद, पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ किए जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि शकील के बेटे साहिल ने पहले तेज रफ्तार से कार चलाते हुए प्रजाभवन के सामने ट्रैफिक बैरिकेड्स को टक्कर मारी थी। पूर्व विधायक पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को इस मामले से बचाने की कोशिश की। इसी के चलते पुलिस ने उनके खिलाफ भी केस दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी किया था।

Read more : तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया क्रेडिट लेने का आरोप

#Google News in Hindi #Hindi News Paper arrest bodhan mla Breaking News In Hindi breakingnews ex mla ex mla shakeel Latest news in Hindi latestnews हिन्दी समाचार