Modi:अमेरिकी पाॅडकास्टर फ्रीडमैन से लंबी बातचीत

By digital@vaartha.com | Updated: March 15, 2025 • 6:43 PM

अमेरिकी पाॅडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करीब तीन घंटे तक खुल कर बात की और पाॅडकास्ट रिकार्ड किया। जिसका प्रसारण रविवार शाम को साढ़े पांच बजे किया जाएगा।

लैक्स फ्रीडमैन के साथ एक दिलचस्प बातचीत

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यहां एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा,“यह वास्तव में लैक्स फ्रीडमैन के साथ एक दिलचस्प बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय के वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा के बारे में याद दिलाने सहित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया था।

कल होगा प्रसारण

फ्रीडमैन ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा,“भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मेरी तीन घंटे की पॉडकास्ट बातचीत हुई। यह मेरे जीवन की सबसे प्रभावशाली बातचीत में से एक था। यह कल बाहर हो जाएगा।पॉडकास्ट कल (रविवार) अमेरिकी समयानुसार सुबह आठ बजे और भारतीय समयानुसार / शाम 5:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।”

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews modi podcast priedman