वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर बोले मिथुन चक्रवर्ती- ये मुस्लिम बहनों के हक़ में है

By digital@vaartha.com | Updated: April 10, 2025 • 1:02 PM

क़्फ़ संशोधन क़ानून पर अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है.

मिथुन ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “वह हर चीज़ में बोलती रहती हैं कि मैं सुरक्षा करूंगी. ये गुमराह करने वाली बात है.”

उन्होंने कहा, “वक़्फ बोर्ड का जो फ़ैसला हुआ है ये मुस्लिम भाइयों के पक्ष में है. खासकर मुस्लिम बहनों के पक्ष में है. लेकिन कुछ लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं, ये ग़लत बात है.”

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि, “यह कुछ नहीं सिर्फ़ वोट बैंक के लिए हम रक्षा करेंगे चल रहा है.”

मिथुन ने कहा, “उत्तर प्रदेश के मौलाना साहब ने भी कहा कि ये (क़ानून) हमारे भाईयों के पक्ष में है.”

इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि हम अल्पसंख्यक लोगों से कहते हैं कि वक़्फ़ संपत्ति को लेकर आपके दिल में दुख हुआ है, आप भरोसा रखिए बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिसमें कोई डिवाइड एंड रूल होगा.

पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, “याद रखें कि दीदी आपकी और आपकी संपत्ति की रक्षा करेगी. भरोसा रखिए हम आपके ख़िलाफ़ नहीं, हम आपके साथ हैं.”

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi breakingnews Mithun Chakraborty Waqf Amendment Act-