Reversed Front-Bonfire: हॉन्गकॉन्ग में गेम खेलना भी बन गया देशद्रोह का मामला

By digital | Updated: June 11, 2025 • 3:09 PM

Reversed Front Bonfire: हॉन्गकॉन्ग में अब एक मोबाइल गेम खेलना या किसी को खेलने की सलाह देना भी देशद्रोह जैसा आक्षेप बन चुका है। ताइवान में बनी इस गेम का नाम “Reversed Front: Bonfire” है, जिसमें प्लेयर्स को कथित रूप से कम्युनिस्ट पार्टी के विरुद्ध विद्रोह करने और आज़ादी के लिए लड़ाई लड़नी होती है।

ऐप स्टोर से गेम हटवाया गया

Reversed Front Bonfire: हॉन्गकॉन्ग पुलिस ने चेतावनी दी है कि यह गेम राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का अतिक्रमण करता है। इसके चलते 11 जून को Apple App Store के हॉन्गकॉन्ग वर्जन से इस गेम को हटा दिया गया। गेम में ताइवान, तिब्बत, उइगर और हॉन्गकॉन्ग की स्वतंत्रता का सहमति दिखाया गया है।

क्या है पुलिस का आरोप?

पुलिस का कहना है कि:

चीन की सख्त नीतियां और सुरक्षा कानून

2020 में हॉन्गकॉन्ग में लागू राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के बाद वहां का राजनीतिक विरोध लगभग समाप्त हो चुका है। बीजिंग अब किसी भी तरह की अलग सोच को देश की सुरक्षा के विरुद्ध मानता है।

अन्य पढ़ेंAC Temperature: ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाने को AC तापमान पर लगाम
अन्य पढ़ेंTrain Brake System: ट्रेन ब्रेक लगने के बाद कितनी दूर जाकर रुकती है?

# Paper Hindi News #BannedGame #Breaking News in Hindi #ChinaPolicy #GameBan #Hindi News Paper #HongKongNews #NationalSecurityLaw #ReversedFront