National : भारत-अमेरिका साझेदारी पर बढ़ी उम्मीद

By Anuj Kumar | Updated: September 10, 2025 • 2:18 PM

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत और अमेरिका (India and America) के बीच घनिष्ठ मित्रता और प्राकृतिक साझेदारी पर जोर देते हुए कहा है कि दोनों देशों के बीच चल रही व्यापारिक वार्ताएं साझेदारी की असीम संभावनाओं को अनलॉक करेंगी।

ट्रंप ने भी जताई उम्मीद

पीएम मोदी का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के भारत को एक महान देश बताने और व्यापार वार्ता जारी रखने के संकेत के बाद आया।

टैरिफ विवाद के बीच जारी है वार्ता

हालांकि रूस से तेल खरीद और भारतीय वस्तुओं पर लगे टैरिफ (Tarrif) के चलते द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता फिलहाल रुक गई है। अमेरिकी दल को छठे दौर की वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत आना था, लेकिन यात्रा स्थगित कर दी गई।

दोनों देश करेंगे मिलकर भविष्य सुरक्षित

मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और प्राकृतिक साझेदार हैं और व्यापारिक वार्ताओं से दोनों देशों के लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित होगा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया बयान

ट्रंप ने मोदी के बयान को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों महान देशों के बीच यह वार्ता सफल निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

# America news # Donald Trump news # Tarrif news #Breaking News in Hindi #Hindi News #India news #Latest news #Modi News #Social media news