Rajasthan : भीषण हादसा : ट्रक ने 12 लोगों को रौंदा, चार लोगों की मौत

By Anuj Kumar | Updated: May 18, 2025 • 11:13 AM

राजस्थान। डूंगरपुर में देर रात दर्दनाक हादसा सामने आया है। शादी समारोह से लौटते समय एक जीप सड़क से नीचे उतर गई। ऐसे में मौके पर भारी भीड़ लग गई। लोग जीप में से घायलों को बाहर निकाल रहे थे और उन्हें अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहें थे। साथ ही जीप को भी बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच एक बेकाबू ट्रक आया और मौके पर आई एंबुलेंस को टक्कर मारी। एक बाइक को भी टक्कर मारते हुए पलट गया।

इस दर्दनाक हादसे में 8 लोग घायल हो गए

8 लोग घायल हो गए।इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 8 लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। करीब चार घंटे तक ट्रक के नीचे दोपहिया वाहन (बाइक) और शव दबे रहे। घटना डूंगरपुर जिले के सावला इलाके की है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। क्रेन के जरिए ट्रक हटाकर नीचे दबे शवों को बाहर निकाला जा सका।

पुलिस ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे बाद एक सवारी जीप पिंडावल हिलावड़ी गांव के बस स्टैंड के पास बेकाबू होकर रोड से उतर गई थी। कुछ सवारियों को चोट लगी थी। लोग घायलों की मदद के लिए जुटे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक वहां खड़े लोगों के ऊपर पलट गया।

शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

आज अलसुबह 3.30 बजे ट्रक के नीचे से शव निकाले जा सके। घायलों को सागवाड़ा (डूंगरपुर) हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जीप सवार सभी लोग पिंडावल गांव में एक शादी समारोह में गए थे। ये लोग शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ। घायलों को कई लोग बचाने के रुके थे। उनको भी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

परिवार में मच गया कोहराम

हादसे में डूंगरपुर के सावला इलाके के ही बाड़ीगामा बड़ी गांव निवासी लवजी पाटीदार, डायालाल पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार की मौत हो गई है। मरने वालों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस की ओर से आज मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिसके बाद शवों को परिजनों को सुपूर्द किया जाएगा। पुलिस की ओर से हादसे की जांच की जा रही है।

Read more : असदुद्दीन ओवैसी ने पाक को जमकर धोया

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews