अमेरिका की स्पेस एजेंसी का नाम नासा है, जो दशकों से अंतरिक्ष के गहरे रहस्यों को दुनिया के सामने लाती रही है। बहुत से स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे NASA में एस्ट्रोनॉट बनें, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता है कि वे अपना किस तरह पूरा कर सकते हैं।
क्या आपको स्पेस में जाना चाहते हैं? क्या आपको ब्रह्मांण के रहस्यों के बारे में जानने और उन्हें उजागर करने में दिलचस्पी है? अगर आपका जवाब हां है तो फिर आपको एस्ट्रोनॉट बनना चाहिए। दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा है, जो अमेरिका में मौजूद है। नासा ने बताया है कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र किस तरह से उसके यहां एस्ट्रोनॉट बन सकते हैं। उन्हें किन बातों का ख्याल रखना होगा। अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने एस्ट्रोनॉट बनने के लिए 10 जरूरी बातें बताई हैं, आइए इन्हें विस्तार से जानते हैं।
NASA में इंटर्नशिप पाना
एस्ट्रोनॉट बनने के पहले कदम के तौर पर नासा में इंटर्नशिप करना एक अच्छा तरीका है। इससे आप नासा के बारे में जान सकते हैं। कई अंतरिक्ष यात्रियों ने इंटर्न के तौर पर शुरुआत की थी। अंतरिक्ष यात्री जेसिका वाटकिंस ने बताया कि इंटर्नशिप ने उन्हें वैज्ञानिक और खोजकर्ता के रूप में आकार दिया। उन्होंने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान ही उन्हें कई जरूरी चीजों के बारे में सीखने को मिला।
आर्टेमिस स्टूडेंट चैलेंज में हिस्सा लेना
आर्टेमिस स्टूडेंट चैलेंज भी नासा के मिशन में मदद करते हैं। स्टूडेंट लॉन्च, ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज, S.U.I.T.S., लूनबोटिक्स, माइक्रो-जी नेक्स्ट, फर्स्ट नेशंस लॉन्च और बिग आइडिया चैलेंज जैसे कई चैलेंज हैं। ये चैलेंज अलग-अलग स्तर के छात्रों के लिए हैं। इनसे आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। आप क्लास में सीखी हुई चीजों को स्पेस एक्सप्लोरेशन की चुनौतियों पर लागू कर सकते हैं। नासा
NASA एक्सप्रेस को सब्सक्राइब करें
NASA एक्सप्रेस एक साप्ताहिक न्यूजलेटर है। इससे आपको नासा की खबरों और यहां मिलने वाले अवसरों के बारे में पता चलेगा। न्यूजलेटर से आपको ये भी मालूम चल पाएगा कि नासा साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) की फील्ड से जुड़े हुए कैसे अवसर सामने आ रहे हैं। कई तरह की इंटर्नशिप की जानकारी भी इसी न्यूजलेटर में मिलती है। (नासा)