IAF Wing : वायुसेना में पायलट कैसे बनें , विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तरह

By Surekha Bhosle | Updated: May 7, 2025 • 10:48 PM

1. वायुसेना में करियर की प्रेरणा

1.1 प्रेरणा स्त्रोत: विंग कमांडर व्योमिका सिंह

व्योमिका सिंह जैसी महिला अधिकारियों ने भारतीय वायुसेना में महिलाओं के लिए नए द्वार खोले हैं। वह एक रोल मॉडल हैं जो यह साबित करती हैं कि समर्पण और मेहनत से कुछ भी संभव है।

भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह चर्चा में हैं. उन्होंने भारतीय थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेस ब्रीफिंग की. व्योमिका सिंह को साल 2004 में वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) मिला था. वह एक जांबाज हेलिकॉप्टर पायलट हैं।

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद वायुसेना ज्वाइन किया था. वह NCC कैडेट भी रही हैं. अगर आपको भी विंग कमांडर व्योमिका की तरह वायुसेना में पायलट बनाना है, तो इसके कई तरीके हैं।

2. शैक्षणिक योग्यता

3.1 NDA (National Defence Academy) – केवल पुरुषों के लिए

3.2 CDS (Combined Defence Services) – महिलाओं और पुरुषों के लिए

3.3 AFCAT (Air Force Common Admission Test) – महिलाओं और पुरुषों के लिए

NDA परीक्षा

CDS मतलब कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज

वायुसेना ही नहीं, तीनों सेनाओं में ऑफिसर बनने का एक रास्ता CDS मतलब कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज भी है. इसके जरिए सेनाओं में शॉर्ट सर्विस कमीशन मिलता है. थल सेना के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. जबकि, वायुसेना के लिए 12वीं (PCM) से और किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. जबकि, नौसेना में जाने के लिए बी.एससी (फिजिक्स, मैथ्स) या इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए।

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम

एनसीसी स्पेशल एंट्री भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में पायलट बनने का एक विशेष रास्ता है. बीटेक डिग्री होल्डर या फाइनल ईयर स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एनसीसी एयर विंग में सी सर्टिफिकेट किया होना चाहिए. इसमें लिखत परीक्षा नहीं देनी होती. इसकी बजाए सीधे इंटरव्यू होता है. एयरफोर्स सेलेक्शन बोर्ड (AFSB) इंटरव्यू होता है.

Read more:Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में जानें, क्यों हो रही हैं वो ट्रेंड

#Vyomika Singh Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर हिन्दी समाचार