Tech : वनप्लस के इस फोन पर मिल रही भारी छूट, फैंस के लिए खुशखबरी

By Kshama Singh | Updated: June 8, 2025 • 1:08 PM

वनप्लस की नॉर्ड सीरीज का जबर्दस्त फोन

वनप्लस फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी की नॉर्ड सीरीज का जबर्दस्त फोन एक बार फिर से भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं, OnePlus Nord 4 5G की। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर 29,498 रुपये है। अमेजन की खास डील में यह फोन 4500 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह ऑफर 20 जून तक लाइव रहेगा।

28 मिनट में होता है 100% चार्ज, वनप्लस के लिए मची लूट

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, फोन के फ्रंट नें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 0 से 100 पर्सेंट तक केवल 28 मिनट में चार्ज हो जाती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Oxygen OS 14 पर काम करता है।

फोन पर कंपनी 884 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन और सस्ता हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाले डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह फोन 28 मिनट में 0% से 100% तक चार्ज हो जाता है।

वनप्लस नॉर्ड 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2772 x 1240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह AMOLED डिस्प्ले 2150 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews One Plus One Plus Nord 4 tech technology trendingnews