Gujrat : भरूच की फैक्ट्री में भीषण आग, इलाके में हड़कंप

By Anuj Kumar | Updated: September 14, 2025 • 12:43 PM

भरूच। गुजरात के भरूच जिले के (GIDC) पानोली स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। हालांकि आग इतनी भीषण है कि लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है।

जानमाल की हानि नहीं

अब तक राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की मौत या चोट लगने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन फैक्ट्री (Factory) को भारी नुकसान हुआ है। नुकसान का सही अनुमान आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही लगाया जा सकेगा।

आग लगने का कारण अज्ञात

फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। विशेषज्ञ और प्रशासनिक टीमें कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले 2 अप्रैल को बनासकांठा जिले के दीसा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से भीषण आग लग गई थी। उस हादसे में मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की मौत हो गई थी।

Read More :