Jharkhand : 30 को मनाया जाएगा हूल दिवस, शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

By Anuj Kumar | Updated: June 16, 2025 • 12:08 PM

रांची: झारखंड में सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो एवं अन्य शहीदों की याद में 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा 28 जून से 30 जून 2025 तक हूल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है,

रांची: झारखंड में सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो एवं अन्य शहीदों की याद में 30 जून को हूल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा 28 जून से 30 जून 2025 तक हूल पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 30 जून, 2025 को भोगनाडीह में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना हैं।

जन -जन तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया

कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार आज सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी जिलों में नवनियुक्त अध्यक्षों की जूम मीटिंग के माध्यम से एक बैठक की गई, जिसमें सोशल मीडिया के चेयरमैन ने हूल यात्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया एवं सफल संचालन के लिए एक समिति बनाने की बात कही गई।

बैठक में ये सब रहे मौजूद

बैठक में सोशल मीडिया के स्टेट कोऑडिर्नेटर नलिन मिश्रा और प्रशांत पांडे के अलावा जिला से जगदीश चंद्र महतो, पिया रूल इस्लाम, नेहाल अख्तर, जियाउल रहमान, सुनीता गोप, अमित कुमार पांडे, उदय केसरी, वसीम अहमद, देवेंद्र पासवान, जुलकर नैन, भोला दास, कमलेश कुमार महतो, राजकुमार वर्मा, अफाक आलम, रवि कच्छप ,असलम अंसारी, चांद रशीद, राजेश कुमार ठाकुर, इफ्तेखार अंसारी, केदारनाथ साहू, मोशाहिद हुसैन, आशीष शुक्ला, कुंदन कुमार यादव, प्रकाश महतो आदि मौजूद रहे।

Read more : Plane Crash: अब तक 87 शवों की पहचान-सौंपे गए 42 पार्थिव शरीर

# national # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews