Bollywood : हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की धारदार हथियार से की हत्या

By Anuj Kumar | Updated: August 8, 2025 • 7:29 AM

नई दिल्ली. :  राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Actress Huma Qureshi) के परिवार में बड़ा हादसा हुआ है. खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या हुई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, पार्किंग को लेकर ये विवाद हुआ. दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हत्या की गई.

जानकारी के मुताबिक, निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात पार्किंग विवाद हुआ. देर रात रात करीब 11 बजे स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi) पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आसिफ को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

हुमा कुरैशी के मृतक भाई आसिफ कुरैशी की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामला दर्ज (Case Registered) कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मृतक की पत्नी ने बताया क्या था विवाद

मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था. मेरे पति कम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी, जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा. लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलोज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी!


हुमा कुरैशी कौन हैं?

कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को हुआ था नई दिल्ली, भारत में एक मुस्लिम परिवार में। उनके पिता, सलीम कुरैशी, एक रेस्तरां मालिक हैं जो 10 रेस्तरां (सलीम) की एक श्रृंखला चलाते हैं; उनकी मां, अमीना कुरैशी (एक कश्मीरी ), एक गृहिणी हैं। उनके तीन भाई हैं, जिनमें अभिनेता साकिब सलीम शामिल हैं।

Read more : Bihar : सीतामढ़ी में शाह आज रखेंगे आधारशिला, बनेगा भव्य जानकी मंदिर

# Case Registred news # Latest news # New delhi news #Actress Huma Qureshi news #Asif Qureshi news #Breaking News in Hindi #Hindi News