Hydrabad: नाबालिग युवक के साथ बनाए संबंध महिला ने

By Surekha Bhosle | Updated: May 5, 2025 • 3:47 PM

महिला ने जताया प्यार, कहा “मेरे साथ चलो”

युवक नाबालिग, कानून की नजर में संवेदनशील मामला

हैदराबाद: हैदराबाद में नाबालिग बच्चे के यौन उत्पीड़न का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 28 साल की महिला ने 17 साल के नाबालिग बच्चे को पहले तो बहलाया-फुसलाया, इसके बाद उसे अपने साथ चलने को कहा. जब नाबालिग भरोसा कर उसके साथ गया तो उसके साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. अब पीड़ित की मां थाने में शिकायत लेकर पहुंची है. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है।

मामला हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन का है, जहां एक सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाली 28 साल की महिला ने 17 साल के एक नाबालिग लड़के का लंबे समय से यौन उत्पीड़न कर रही थी. महिला बहला-फुसलाकर के ले गई और उसका यौन उत्पीड़न कर धमकाया. मामला पुलिस के सामने तब आया जब धमकी भी दी. पुलिस ने बताया कि घटना तब सामने आई जब नाबालिग की मां, जो उसी घर में नौकरानी के तौर पर काम करती है और शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

रोने लगा लड़का…

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला अविवाहित है, जिसने मार्च और अप्रैल के बीच कई बार लड़के का यौन शोषण किया. जब घर के मैनेजर ने आरोपी को लड़के के साथ अकेले में देखा तो उसकी मां को बताया. पीड़ित की मां का कहना है कि ‘मैनेजर मुझे बताया कि उसने आरोपी महिला को मेरे बेटे को सर्वेंट क्वार्टर में एक साथ देखा था. मैं गई और उससे बात की. उसने कहा कि मेरा बेटा उसके लिए एक छोटे भाई की तरह है, और उसने उसे प्यार से किस किया था. मैंने उसे डांटा और इस तरह के व्यवहार करने से मना किया. जब मैंने अपने बेटे से पूछा तो वो रोने लगा।

पुलिस ने लिया एक्शन…
वहीं जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़के की मां ने महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसके आधार पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Read more:Dowry दहेज उत्पीड़न: कोत्तागुडेम में युवा जोड़े ने जहर खाकर दी जान

#Hydrabad Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार