UP: ‘मैंने गलत विचारधारा के आगे घुटने नहीं टेके : मनोज पांडेय

By Anuj Kumar | Updated: June 24, 2025 • 10:47 AM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Smajwadi Party) ने तीन बागी विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को सोमवार को निष्कासित कर दिया। गोसाईगंज से सपा विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय पर खुले तौर पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के समर्थन में आने का आरोप है। निष्कासित विधायकों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली पार्टी के फैसले की कड़ी आलोचना की तथा इसके आंतरिक नेतृत्व और वैचारिक भटकाव पर सवाल उठाए। 

‘मैं इस घटनाक्रम से हैरान हूं…’

इस बीच, 2024 में राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे चुके पांडेय ने सपा से निष्कासित किये जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस घटनाक्रम से हैरान हूं। मुझे समाजवादी पार्टी चलाने वालों पर दया आती है। कोई पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को कैसे निकाल सकती है जो पहले ही एक लाख लोगों की भीड़ के सामने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो चुका है?” 

मैं यहां तक ​​पहुंचने के लिए कांटों से गुजरा हूं : मनोज पांडेय

पांडेय ने सपा पर हमला करते हुए उस पर हिंदू मान्यताओं का अनादर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक दल भगवान राम का अपमान कैसे कर सकता है, रामचरितमानस को कैसे जला सकता है और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कैसे कर सकता है?”

सपा की पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नीति की आलोचना करते हुए पांडेय ने कहा, ‘‘अगर असली पीडीए देखना है तो भाजपा के सबका साथ, सबका विकास को देखें। चाहे आवास हो या मुफ्त राशन, लाभ बिना किसी भेदभाव के हर नागरिक तक पहुंचता है।” उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा जनसेवा पर आधारित है, न कि विशेषाधिकार पर। मैं यहां तक ​​पहुंचने के लिए कांटों से गुजरा हूं। मैंने कभी अन्याय या गलत विचारधारा के आगे घुटने नहीं टेके।” 

Read more : Air India : लंदन-मुंबई एयर इंडिया फ्लाइट में सवार 11 लोग अचानक बीमार

# national # Up news #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews