Trip Plan: गर्मी से चाहते हैं राहत, इन 6 हिल स्टेशनों पर बनाएं दो दिन का ट्रिप प्लान

By digital@vaartha.com | Updated: April 19, 2025 • 4:28 PM

क्या आप भी दिल्ली की तपती गर्मी और भागदौड़ भरी जिंदगी से थक गए हैं? अगर हां, तो छोटा सा बैग पैक करें और निकल पड़ें दिल्ली से सटे कुछ ऐसी जगहों पर जहां आपको मिलेंगी ठंडी हवाएं, हरी-भरी वादियां और सुकून भरे पल। महज दो दिन की छुट्टी में आप इन जगहों पर प्रकृति की गोद में समय बिता सकते हैं।

दिल्ली से चंद घंटे की सफर

तय करते ही आप पहुंच जाएंगे कुछ ऐसे हिल स्टेशन्स पर जो गर्मी में भी ठंडक और ताजगी से भरपूर हैं। आइए, जानते हैं उन शानदार डेस्टिनेशन्स के बारे में, जो चिलचिलाती गर्मी में भी आपको देंगे ठंडक का अहसास।
मसूरी : उत्तराखंड की वादियों में बसा मसूरी ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ के नाम से जाना जाता है। दिल्ली से महज 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जगह हरे-भरे पहाड़ों, ठंडी हवाओं और बादलों से घिरे वातावरण के लिए मशहूर है। यहां से दिखता बर्फ से ढका हिमालय का नजारा पर्यटक का दिल जीत लेता है।
लैंसडाउन : कम भीड़भाड़ और शांत वातावरण के लिए लैंसडाउन भी एक बेहतरीन विकल्प है। दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर स्थित यह हिल स्टेशन जंगल, लोकल संस्कृति और शांत माहौल के लिए जाना जाता है। यहां की ताजी हवा और हरियाली आपके मन को सुकून देगी।

कसौली : हिमाचल प्रदेश का यह छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत टाउन दिल्ली से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर है। कसौली में नीला आसमान, साफ हवा और चारों ओर फैली हरियाली आपको शहरी जिंदगी के तनाव से दूर ले जाती है। पहाड़ियों के बीच बसा यह शांत शहर प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।


नैनीताल : दिल्ली से नैनीताल पहुंचना काफी आसान है। दिल्ली से यहां की दूरी करीब 300 किलोमीटर है। नैनीताल की नैनी झील में बोटिंग का मजा लेना गर्मियों में एक खास अनुभव होता है। दिल्ली की तुलना में यहां का तापमान काफी ठंडा होता है। नैनीताल पहुंचने के दौरान रास्ते में भी आपको मनमोहक प्राकृतिक नजारे, जैसे पहाड़, झरने देखने को मिलेंगे।

Read more: Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को लगाई फटकार

#delhi Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़