QS Executive MBA Ranking: दुनिया के टॉप-50 बिजनेस स्कूलों में IIM बैंगलोर को मिली जगह

By Surekha Bhosle | Updated: May 1, 2025 • 12:04 PM

 7 भारतीय संस्थानों ने बनाया रिकॉर्ड

QS Executive MBA Rankings 2025 में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया है। यह संस्थान न केवल भारत में, बल्कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी शीर्ष स्थान पर है।

वैश्विक रैंकिंग में IIM बैंगलोर की स्थिति

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में IIM बैंगलोर टॉप-50 बिजनेस स्कूल्स में शामिल हुआ है, हालांकि इसकी रैंक 41 से गिरकर 50 हो गई है. इस बार कुल 7 भारतीय संस्थानों को वैश्विक लिस्ट में जगह मिली है।

भारत के टॉप बिजनेस स्कूल्स का दबदबा एक बार फिर वैश्विक मंच पर देखने को मिला है. लंदन में जारी हुई QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी एग्जीक्यूटिव MBA रैंकिंग 2025 में IIM बैंगलोर ने टॉप-50 में अपनी जगह बनाई है. हालांकि, इस बार उसकी रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले थोड़ी गिरावट आई है IIM बैंगलोर को इस साल 50वां स्थान मिला है, जबकि 2024 में यह 41वें पायदान पर था।

इस प्रतिष्ठित सूची में भारत के कुल सात बिजनेस स्कूल शामिल हैं, जिसमें से छह टॉप-200 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. यह भारत की उच्च शिक्षा व्यवस्था की लगातार बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा और प्रबंधन शिक्षा में उसकी गुणवत्ता का प्रमाण है. QS के चेयरमैन नुन्निजयो क्वाक्वेरेली के अनुसार, भारत और चीन के बिजनेस स्कूलों की उपस्थिति अब एक समान हो गई है, जो प्रतिस्पर्धात्मक वैश्विक बाजार में भारत की बढ़ती हिस्सेदारी को दर्शाता है।

IIM बैंगलोर का करियर आउटकम शानदार

हालांकि रैंकिंग में गिरावट आई है, लेकिन IIM बैंगलोर ने करियर आउटकम (नौकरी मिलने और वेतन वृद्धि के लिहाज से) के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि यह दुनिया के टॉप-25 बिजनेस स्कूल्स में शामिल रहा।

अन्य भारतीय संस्थानों का प्रदर्शन

IIM कोझीकोड की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जो अब 161–170 रेंज में पहुंच गया है (पिछले साल 171–180). ISB हैदराबाद और मोहाली की रैंक 101–110 से गिरकर 111–120 हो गई. IIM इंदौर और IMI गाजियाबाद दोनों 181–190 रैंक रेंज में शामिल हुए हैं।

Read more:Delhi School: दिल्ली में निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर विवाद

#Bangalore Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार