Ahmedabad Plane Crash: टाटा संस से आईएमए ने की अपील, कहा – मेडिकल छात्रों की करें मदद

By Kshama Singh | Updated: June 14, 2025 • 4:41 PM

आईएमए ने टाटा संस के चेयरमैन को भेजा पत्र

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए की गुजरात शाखा ने टाटा संस के चेयरमैन को पत्र लिखकर अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में घायल और मृत मेडिकल छात्रों के लिए सहायता का अनुरोध किया है। पत्र में लिखा है, ‘हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान करने पर विचार करें, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हो गए या जिन्होंने अपनी जान गंवा दी।’

दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों को दें एक करोड़ का मुआवजा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की गुजरात शाखा ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और बीजेएमसी कॉलेज छात्रावास के जीर्णोद्धार के लिए मदद देने की घोषणा के लिए एअर इंडिया का आभार जताया।

परिवार समान देखभाल और सहायता के हकदार : आईएमए

उन्होंने कहा, ‘हम आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि दुर्घटना स्थल पर मौजूद उन मेडिकल छात्रों को वित्तीय सहायता और आवश्यक सहायता प्रदान करने पर भी विचार करें, जो इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए या अपनी जान गंवा चुके हैं। ये लोग न केवल पीड़ित थे, बल्कि हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के भविष्य के स्तंभ भी थे, और उनकी भलाई और परिवार समान देखभाल और सहायता के हकदार हैं।’

आईएमए ने कहा- हमें उम्मीद, टाटा संस हमारी अपील पर विचार करेगा

आईएमए ने टाटा संस से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हुए घायल हुए या जान गंवाने वाले मेडिकल छात्रों के लिए तुरंत समान सहायता घोषित करने की अपील की। आईएमए ने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस अनुरोध पर करुणा और तत्परता से विचार करेंगे।’ आईएमए गुजरात के अध्यक्ष डॉ मेहुल जे शाह, सचिव डॉ गार्गी एम पटेल और कोषाध्यक्ष डॉ. तुषार पटेल के हस्ताक्षर के साथ यह चिट्ठी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को भेजी गई है।

टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद मेडिकल कॉलेज के मेस पर गिर गया था विमान

गुरुवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एयर इंडिया का एक विमान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। यह विमान टेकऑफ के कुछ ही सेकंड के बाद हवाई अड्डे से सटे बीजे मेडिकल कॉलेज के मेस के ऊपर गिर गया। दुर्घटना में विमान पर सवार 242 यात्रियों में से 241 लोगों की मौत हो गई। हादसे में मेडिकल कॉलेज के मेस में मौजूद छात्र और स्टॉफ भी बड़ी संख्या में हताहत हुए। फिलहाल वैश्विक स्तर की कई एजेंसियां हादसे के कारणों की जांच में जुटी हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Ahmedabad Plane Crash breakingnews latestnews trendingnews