Pakistan : पिता से नहीं मिल पा बेटे, भड़की इमरान की पत्नी

By Ankit Jaiswal | Updated: July 11, 2025 • 10:57 PM

21 साल हो चुके हैं इमरान खान से जेमिमा को तलाक लिए

बीते करीब दो सालों से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को अब पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ का समर्थन मिला है। जेमिमा गोल्डस्मिथ को इमरान खान से तलाक लिए भी 21 साल हो चुके हैं, लेकिन जेल में बंद पूर्व पति से बच्चों को न मिलने देने पर जेमिमा ने ऐतराज जताया है। जेमिमा गोल्डस्मिथ और इमरान खान की शादी 1995 में हुई थी और 2004 में दोनों अलग हो गए थे। दोनों के दो बेटे सुलेमान इसा खान और कासिम खान (Suleman Isa Khan and Qasim Khan) हैं। जेमिमा और इमरान खान के बीच तलाक हो गया तो दोनों बेटे मां के साथ ही रहते हैं। लेकिन इमरान खान से भी वह संपर्क में रहते थे

दो सालों से जेल में बंद हैं इमरान

वह बीते करीब दो सालों से जेल में बंद हैं तो बेटों को भी पिता की फिक्र हो रही है। यही नहीं उनकी इमरान खान से फोन पर बात तक नहीं हो पा रही है। इसके अलावा पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह के एक बयान पर वह और भड़क गईं, जिसमें बेटों को भी गिरफ्तार करने की बात कही गई। सनाउल्लाह ने कहा था कि यदि इमरान खान के बेटे पाकिस्तान आए और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पर जेमिमा ने सख्त ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे बच्चों को अपने पिता इमरान खान से फोन पर बात करने की अनुमति नहीं है। वह लगभग दो वर्षों से जेल में एकांतवास में हैं।’

कासिम खान ने भी एक्स पर लिखी पोस्ट

इसके अलावा इमरान खान के बेटे कासिम खान ने भी एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। कासिम खान ने लिखा,’मेरे पिता इमरान खान को जेल में बंद हुए 700 साल हो गए हैं। वह एकांतवास में है। उन्हें वकीलों तक से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें परिवार से दूर रख गया है। वह पूरी दुनिया औऱ यहां तक कि अपने बच्चों से भी कट गए हैं। उनके निजी डॉक्टर को भी मिलने नहीं दिया जा रहा। यह न्याय नहीं है। यह एक सोची समझी साजिश है कि कैसे पाकिस्तान में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए खड़े एक शख्स को तोड़ दिया जाए। वह लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं।’

इमरान खान कौन हैं?

खान पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेट कप्तान और राजनेता हैं। उन्होंने 1992 में विश्व कप जीतकर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की। उन्होंने 1996 में पाकिस्तान तहरीक‑ए‑इंसाफ (PTI) की स्थापना की और 2018–22 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।

इमरान खान के कितने बच्चे हैं?

खान के तीन ज्ञात बच्चे हैं: दो बेटे—सुलेमान ईसा (1996) व कासिम (1999), और एक बेटी टाइरियन व्हाइट (1992)। साथ ही उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान का दावा है कि उनके पाँच अतिरिक्त ग़ैर‑वैध बच्चे भी हैं।

इमरान खान किस देश के गायक हैं?

एक डच‑पाकिस्तानी पंजाबी गायक, रैपर और गीतकार हैं। वे 28 मई 1984 को नीदरलैंड्स की हेग में जन्मे और पंजाबी एवं अंग्रेज़ी में गाते हैं। उनका प्रसिद्ध गीत “Amplifier” (2009) और “Satisfya” (2013) ने उन्हें वैश्विक सफलता दिलाई ।

Read Also : Punjab : लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब के मंत्री का भाजपा पर बड़ा आरोप

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews Imran Khan Jemima Goldsmith pakistan Qasim Khan Suleman Isa Khan