सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “अब कोई भरोसा नहीं बची है। मुसलमानों पर इससे बड़ा कोई अत्याचार नहीं। उनकी भूमि छीनी जाएंगी और दौलत पर बुलडोजर चलेगा।”
अन्य पढ़ें: LoC पर नहीं हुई मिठाइयों की अदला-बदली, PM मोदी ने दी बधाई बांग्लादेश।

इमरान मसूद का कहना है कि प्रस्ताव के क्लॉज 2A और 3 (vii) (e) बेहद भयानक हैं, क्योंकि इससे यूपी में कारावास संपत्तियों को जबरन सरकारी स्पष्ट किया जा सकता है। उन्होंने सरकार पर इलज़ाम लगाते हुए कहा कि जिस क्लॉज को समाधान बताया जा रहा है, वही सबसे ज्यादा तार्किक है और इससे भावी में बड़े मतभेद खड़े हो सकते हैं।