UP News: 4 दिन में ही दुल्हन का खुला ‘प्रेम’ रोग

By digital@vaartha.com | Updated: April 30, 2025 • 7:29 PM

दूल्हा बोला- कोई नहीं जानू… फिर 1 दिन गई टॉयलेट, सब रह गए दंग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दूल्हे के अरमानों पर उसकी दुल्हनियां ने पानी फेर दिया. महिला अपने ससुराल से प्रेमी संग फरार हो गई. उसकी शादी को सिर्फ 5 महीने हुए थे।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में नई दुल्हन के आने की खुशियां ज्यादा समय तक नहीं चल सकीं. बेचारे दूल्हे ने न जाने अपनी दुल्हनियां को लेकर कितने सपने सजाए होंगे. मगर दुल्हन के प्रेम रोग ने सब बर्बाद कर दिया. शादी के महज 4 दिन बाद ही प्रेमी से हंस हंस कर बात करते हुए पति ने पकड़ लिया था. पर उसने माफ कर दिया. हालांकि, महिला ने सारी हदें पार करते हुए 5 महीने बाद ही सबकी नींदे उड़ा दीं. वो अपने प्रेमी संग फूर्र हो गई. आइए बताते हैं पूरा मामला…

4 दिन में खुला प्रेम रोग
प्रतिक्षा तिवारी की शादी कानपुर के जरौली के रहने वाले राम तिवारी से पिछले साल नवंबर में हुई थी. राम तिवारी पुणे में रहकर चाय की दुकान चलाते हैं. राम तिवारी से शादी के बाद भी महिला अपने प्रेमी से छुप-छुपकर बातें करती थी. राम तिवारी ने शादी के महज 4 दिन बाद ही महिला को उसके प्रेमी मनीष रजावत से बात करते हुए पकड़ लिया था।

मायके गई फिर…

इस बात से नाराज राम ने पत्नी की शिकायत अपने ससुराल वालों से की. इस पर प्रतिक्षा को उसके घर वाले कुछ दिन के लिए मायके ले गए. फिर समझाने बुझाने के बाद मायके वालों ने प्रतिक्षा को फिर से ससुराल में छोड़ दिया. उन्होंने दूल्हे राजा से एक और मौका देने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने प्रतिक्षा को समझा दिया है. वह आगे से ऐसा नहीं करेगी।

वहीं, प्रतिक्षा ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह फिर कभी ऐसा नहीं करेगी. फिर दोनों परिवार के बीच बातचीत हुई और बात को खत्म कर दिया गया. मगर, तिक्षा ने अपने पास चोरी से एक की-पैड फोन रखा हुआ था, जिससे वह चोरी-छिपे अपने प्रेमी से बात करती थी. गलती मानने के बाद प्रतिक्षा ने फिर से अपने प्रेमी से बात करनी शुरू कर दी थी।

अब पुलिस ढूंढ रही

इस बार किसी को पता नहीं चला कि प्रतिक्षा अभी भी अपने प्रेमी से बात कर रही है. 11 अप्रैल को वह टॉयेलट का कहकर गई, फिर वापस नहीं आई. घर में रखा जेवर और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. पहले ससुराल वालों और परिजनों ने 18 अप्रैल तक प्रतिक्षा को ढूंढ़ा. फिर उसकी सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस प्रतिक्षा और उसके प्रेमी की तलाश में जुटी है।

Read more: Love Story : गजब की प्रेम कहानी! बेटी के ससुर के साथ मां फरार

#UP News Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार