Kannauj में प्रेमी ने युवती की गोली मारकर हत्या की

By Surekha Bhosle | Updated: June 23, 2025 • 11:32 AM

फिर खुद को भी उड़ाया; एक दिन पहले परेशान न करने का किया था वादा

कन्नौज (Kannauj) में प्रेमी ने युवती की गोली मारकर हत्या कीमें युवक ने प्रेमिका (lover) की गोली मारकर हत्या कर दी। थोड़ी ही देर बाद खुद को भी गोली मार ली। युवक का शव तालाब के पास जबकि प्रेमिका का उसके कमरे में मिला। युवक के शव के पास लाइसेंसी बंदूक मिली, जो उसके पिता की है। मामला सौरिख थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है।

सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सुल्तानपुर गांव की दीप्ति (22) पुत्री अशोक का पड़ोसी गांव कुठिला के रहने वाले देवांश (25) पुत्र महिपाल सिंह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

15 दिन पहले युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी। जिससे देवांश गुस्से में था और उसने दीप्ति को परेशान करना शुरू कर दिया। इसको लेकर एक दिन पहले ही गांव में पंचायत बुलाई गई। जहां देवांश ने माफी मांगते हुए दीप्ति को दोबारा परेशान न करने की बात कही थी।

3 साल से दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे

दीप्ति और देवांश दोनों का गांव बगल-बगल है। दोनों तीन साल पहले गांव में एक शादी समारोह में मिले थे। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों ने एक दूसरे से मोबाइल बातचीत करने लगे। दोनों का प्रेम तीन साल से चल रहा था। इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को लग गई। उन्होंने 15 दिन पहले दीप्ति की शादी औरैया के एरवा कटरा थाना के चिट्ठा गांव के रहने वाले अनिकेश से तय कर दी। अनिकेश, तालग्राम में ही मेडिकल स्टोर चलाता है।

शादी तय होने की बात जब देवांश को पता चली तो वह अनिकेश के स्टोर पर पहुंच गया। वहां उसने अनिकेश को दीप्ति से शादी न करने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर शादी करेगा तो बहुत बुरा होगा।

धमकी मिलने की बात लड़के ने दीप्ति के पिता को बताई। इसके बाद रविवार को नगला भजूं गांव में दोनों परिवारों के बीच पंचायत हुई। पंचायत में देवांश ने सभी के सामने दीप्ति से सारे रिश्ते खत्म करने और दोबारा परेशान न करने का वादा किया। लेकिन अगले ही दिन यानी सोमवार तड़के करीब 4 बजे वह पिता की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक लेकर दीप्ति के घर पहुंच गया।

छत पर सो रही दीप्ति को मारी गोली

दीप्ति अपनी छोटी बहन के साथ घर की छत पर सो रही थी। देवांश ने नली दीप्ति के सिर से सटाकर गोली चला दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले छत पर पहुंचे, लेकिन तब तक देवांश वहां से भाग चुका था। घटना के बाद देवांश गांव के पास स्थित तालाब के किनारे पहुंचा और वहीं खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार सहित अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को देवांश के शव के पास से लाइसेंसी बंदूक व खोखे मिले।

देवांश 12वीं पास है। वह गांव में ही अपने पिता महिपाल सिंह के साथ खेती करता था। महिपाल सिंह सेना के रिटायर्ड फौजी हैं। देवांश का परिवार घटना के बाद से ही घर में ताला डालकर फरार है। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।

रिटायर्ड फौजी पिता की लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली

घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक देवांश के पिता की थी, जो रिटायर्ड फौजी हैं। यह एक लाइसेंसी हथियार था, जिसे युवक ने चुपचाप घर से निकाल लिया और घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि देवांश और दीप्ति एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन लड़की के इनकार और रिश्ता कहीं और तय हो जाने के कारण वो गुस्से में था।

एसपी बोले- एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही

एसपी विनोद कुमार ने बताया की सुबह सौरिख थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती की हत्या कर दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की। पूछताछ और जांच के दौरान पता चला कि युवती की हत्या करने के बाद लड़के ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी दीप्ति

दीप्ति बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। परिवार में उसकी एक छोटी बहन और एक भाई है। पिता अशोक बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तालग्राम में तैनात हैं। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं देवांश के परिवार में भी दो भाई और दो बहनें हैं।

Read more: UP News : प्रेमी संग महिला पति को उतारा मौत के घाट

#Kannauj Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार