IMD Alert: महाराष्ट्र में कहीं येलो अलर्ट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी

By Surekha Bhosle | Updated: May 28, 2025 • 11:27 AM

मॉनसून की एंट्री केरल में हो चुकी है। ऐसे में देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में कहीं ऑरेंज अलर्ट तो कहीं येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

केरल में बीते दिनों मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में देशभर में अगले कुछ दिनों में सुहाना मौसम देखने को मिल सकता है। इस बीच महाराष्ट्र के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल मुंबई में बारिश बंद है। कहीं भी जलजमाव जैसी स्थिति नहीं है। फिलहाल कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुंबई के आसपास के जिले जैसे वसई विरार, पालघर, कल्याण, डोंबिवली के आसपास भी स्थिति सामान्य है। इसके अलावा रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और सतारा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जाहिर की है। वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ग्रामीण क्षेत्रों में हुए किसानों के नुकसानों का पंचनामा करने का आदेश दिया है। सरकार किसान के नुकसान की भरपाई करेगी। 

दिल्ली का मौसम

देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के मौसम की अगर बात करें तो यहां उमस भरी गर्मी एक बार फिर लौट आई है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

वहीं 30 और 31 मई को तेज हवाएं 50-60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती है। साथ ही 1 जून को मौसम शुष्क रहेगा, इसके अलावा 2 जून से फिर से बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की अगर बात करें तो यहां 27 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें से 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून 15 जून तक बिहार में पहुंच सकता है। वहीं राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और कोटा संभाग में 27 से 29 मई तक आंधी और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 

Read more: Hyderabad: बेमौसम बारिश से आदिलाबाद में भरा पानी

#Maharashtra Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार