Karnataka: ‘ठेकेदारों के भुगतान में हो रही मनमानी’, कर्नाटक कॉन्ट्रेक्टर्स संघ ने लिखा सीएम को पत्र

By digital@vaartha.com | Updated: April 11, 2025 • 4:49 AM

पत्र में मंजूनाथ ने लिखा कि ‘ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा है और सिर्फ प्रभावशाली ठेकेदारों को ही पैसा मिल रहा है।’ मंजूनाथ ने सवाल किया कि ‘ऐसे में बाकी ठेकेदार कैसे अपना गुजारा करेंगे?’ 

बंगलूरू कर्नाटक स्टेट कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. मंजूनाथ ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखा है। इस पत्र में मंजूनाथ ने आरोप लगाया है कि ठेकेदारों को सरकारी विभागों द्वारा भुगतान में मनमानी की जा रही है। उन्होंने मांग की कि ठेकेदारों को वरिष्ठता के आधार पर भुगतान किया जाए। 

पत्र में लगाए गंभीर आरोप

पत्र में कर्नाटक स्टेट कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. मंजूनाथ ने लिखा कि ‘सरकारी विभागों और ठेकेदारों के बीच मध्यस्थों की संख्या काफी बढ़ गई है। सरकार को पारदर्शिता कानून के तहत वरिष्ठता के आधार पर भुगतान जारी करना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। राज्य में कुल 1.5 लाख ठेकेदार हैं, जिनमें से 60 प्रतिशत छोटे और मध्यम स्तर के ठेकेदार हैं। इन ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो रहा है और सिर्फ प्रभावशाली ठेकेदारों को ही पैसा मिल रहा है।’ मंजूनाथ ने सवाल किया कि ‘ऐसे में बाकी ठेकेदार कैसे अपना गुजारा करेंगे?’ 

पत्र में मंजूनाथ ने आरोप लगाया कि मध्यस्थ काफी ज्यादा बढ़ गए हैं और सरकारी विभागों और ठेकेदारों के बीच होने वाले भुगतान में इन मध्यस्थों की संख्या बढ़ गई है। इसके चलते भुगतान वरिष्ठता के आधार पर नहीं हो पाता और इसमें मनमानी होती है। वहीं वहीं राज्य सरकार की नीतियों और मूल्य वृद्धि को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है। बीती 3 अप्रैल को भाजपा के शीर्ष नेताओं प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और वरिष्ठ नेता सीटी रवि ने विरोध प्रदर्शन किया था। इन तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। भाजपा एमएलसी चालावाड़ी नारायणस्वामी का कहना है कि कांग्रेस सरकार पांच गारंटियों के आधार पर सत्ता में बने रहने चाहती है, लेकिन सभी जरूरी चीजों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। 

# Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews