National : नेपाल की प्रगति के लिए भारत प्रतिबद्ध : मोदी

By Anuj Kumar | Updated: September 13, 2025 • 1:37 PM

नई दिल्ली पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में अंतरिम सरकार के गठन और पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की (Shushila karki) के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं। नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”

भारत का आधिकारिक बयान

इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने देर रात जारी एक बयान में कहा कि एक करीबी पड़ोसी के रूप में भारत नेपाल के लोगों की भलाई एवं समृद्धि के लिए उसके साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा।”

सर्वसम्मति से बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री

प्रदर्शनकारी समूहों और काठमांडू शहर के मेयर बालेन्द्र शाह ने सर्वसम्मति से कार्की को प्रधानमंत्री पद के लिए स्वीकार किया। कार्की और सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल (Ashok Raj Sigdel) के साथ कई बैठकों के बाद राष्ट्रपति ने उन्हें नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त करने का निर्णय लिया।

छह महीने में आम चुनाव कराने का निर्देश

सुशीला कार्की को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया और उन्हें छह महीने के भीतर आम चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने कार्यकाल के पहले निर्णय के रूप में प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया।

शपथ ग्रहण और सत्ता परिवर्तन

नेपाल की पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने शुक्रवार देर शाम प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने राष्ट्रपति कार्यालय, शीतल निवास में आयोजित एक समारोह में कार्की को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ओली की विदाई और जनरेशन जेड विद्रोह

आठ और नौ सितंबर को हुए जनरेशन जेड विद्रोह के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देने और सुरक्षा एजेंसियों के पास शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Read More :

# Shushila karki news ##PM modi news #Ashok raj Sigdel news #Breaking News in Hindi #Election news #Hindi News #India news #Latest news #Nepal news