India-Pakistan Fateh-2 Missile: पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल की रेंज क्या है?

By Kshama Singh | Updated: May 10, 2025 • 1:44 PM

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का दावा

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तकरार के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को दावा किया कि भारत ने उसके तीन प्रमुख वायुसेना अड्डों पर मिसाइल हमले किए हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस, चकवाल के मुरिद एयरबेस और झंग के रफीकी एयरबेस को भारत द्वारा निशाना बनाया गया।

भारतीय ठिकानों पर हमले की कोशिश

इन हमलों हमले के जवाब में पाकिस्तान ने फतह-II मिसाइल से भारतीय ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन उसे मार गिराया गया। इस मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया गया। आपको बता दें कि फतह-2 एक गाइडेड रॉकेट प्रणाली है जिसे पाकिस्तान ने दिसंबर 2021 में परीक्षण के बाद सेना में शामिल किया था। यह फतह-1 का उन्नत संस्करण है।

पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल की रेंज: 250–400 किलोमीटर

पाकिस्तान की फतेह-2 मिसाइल की सटीकता: CEP (Circular Error Probable) < 10 मीटर लॉन्च प्लेटफॉर्म

मोबाइल लॉन्चर भारत की तुलना में कहां टिकती पाकिस्तान की फतह-2? भारत की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित मिसाइलें Fatah-II की तुलना में तकनीकी रूप से कहीं अधिक घातक हैं।

Pinaka MBRL

इसकी रेंज-75 किमी है। यह एक गाइडेड रॉकेट है। यह तेज फायरिंग में सक्षम है। Pralay SRBM: इसकी रेंज 150–500 किमी है। यह सटीक स्ट्राइक करती है।

BrahMos

इसकी रेंज 290–450 किमी है। यह सुपरसोनिक क्रूज़, मल्टी-प्लेटफॉर्म वाली मिसाइल है। यह जमीन के अंदर, समुद्री तल और हवाई हमले करने में सक्षम है।

Agni Series

इसकी रेंज 700–5000+ किमी है। यह मिसाइल परमाणु बम को भी लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।

पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया। पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Fateh-2 Fateh-2 Missile India-Pakistan latestnews missile trendingnews