India Pakistan Tension : पाकिस्तान बॉर्डर पर हवाई अभ्यास करेगा भारत

By Ankit Jaiswal | Updated: May 7, 2025 • 12:56 AM

आसमान से लेकर जमीन तक भारत ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा, गरजेंगे राफेल-मिराज और सुखोई

India Pakistan Tension : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत ताबड़तोड़ एक्शन ले रहा है। पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दी जा रही है। आसमान से लेकर जमीन तक भारत ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल भी कराया जाएगा। ताकि युद्ध की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षा के उपाय बताए जाएं। इस बीच खबर है कि भारत पाकिस्तान सीमा के पास हवाई अभ्यास भी करने वाला है।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर गरजेंगे राफेल, मिराज और सुखोई

वायुसेना अधिकारी ने बताया, भारतीय वायुसेना कल 7 मई से भारत-पाकिस्तान सीमा पर रेगिस्तानी क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में अभ्यास करेगी जिसमें राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 सहित सभी अग्रणी विमान भाग लेंगे।

हवाई अभ्यास (aerial practice) के लिए नोटिस

भारत-पाकिस्तान सीमा पर हवाई अभ्यास को लेकर नोटिस (NOTAM) जारी किया गया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद हवाई अभ्यास को Pak के लिए बड़ी चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

देशभर में 7 मई को होगा मॉक ड्रिल

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल किया जाएगा। जिसमें युद्ध की स्थिति में बजने वाले सायरन भी बजाए जाएंगे। सायरन बजने के बाद ब्लैकआउट हो जाएगा। देशभर के करीब 300 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। मंगलवार को भी कई जगहों से मॉक ड्रिल के वीडियो और फोटो सामने आए, जिसमें छात्रों को और नागरिकों को युद्ध के समय खुद को कैसे बचाएं, उसकी ट्रेनिंग दी गई।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews india india vs pakistan latestnews pakistan trendingnews