India-Pakistan Trade ठप होने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को झटका

By digital@vaartha.com | Updated: April 30, 2025 • 10:38 AM

भारत-पाक व्यापार बंद: इंडिया पाकिस्तान को रसायन, ताज़ी सब्ज़ियां, दवाइयां, पोल्ट्री फीड और सूखे मेवे जैसे आवश्यक सामान निर्यात करता है। इन चीजओं की आपूर्ति रुकने से पाकिस्तान में इनकी भारी किल्लत हो सकती है। पहले से ही बढ़ती कीमतों से जूझ रहा पाकिस्तान इससे और परेशान होगा।

भारत-पाक व्यापार बंद: IMF और विश्व बैंक की ताज़ा चेतावनी

IMF ने मार्च 2025 में पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का ऋण दिया था, जिससे उसकी अर्थनीति में थोड़ी स्थिरता आई थी। महंगाई भी 38% से गिरकर 0.7% पर आ गई थी। लेकिन वर्ल्ड बैंक ने चेतावनी दी है कि इस साल करीब एक करोड़ लोग भुखमरी की चपेट में आ सकते हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त कदम

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी आक्रमण के बाद इंडिया ने पाकिस्तान के साथ कारोबार बंद करने, सिंधु जल समझौते पर पुनर्विचार, सार्क वीजा रद्द करने और राजनयिक संबंधों में कटौती जैसे कड़े कदम उठाए हैं।

एयरस्पेस बंद कर पाकिस्तान ने फिर की बड़ी गलती

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इससे पाकिस्तान को करोड़ों डॉलर का नुकसान हो सकता है। 2019 में भी पुलवामा आक्रमण के बाद यही कदम उठाने पर उसे 100 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ था।

अन्य पढ़ें: Bihar में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन
अन्य पढ़ें: IPL2025-BCCI का एक्शन, ऑस्ट्रेलियाई चैनल को अधिसूचना

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IMFReport #IndiaPakistanTension #PahalgamAttack #PakistanEconomy #PulwamaLikeAttack #TradeBan