दिल्ली: भारत के चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी बनने पर मार्केट में जोरदार ओपनिंग हुई. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के मुताबिक भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. देश की GDP अब 4.19 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है और इस मामले में भारत ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस बड़ी उपलब्धि का असर शेयर बाजार (Stock Market Today) पर भी दिखा. वीकेंड के बाद सोमवार 26 मई को जब मार्केट खुला तो उसमें जोश नजर आया.
प्री-ओपनिंग में हल्की बढ़त, फिर आई बंपर तेजी
सुबह 9:09 बजे के प्री-ओपनिंग डेटा के मुताबिक, सेंसेक्स 207.88 अंक की बढ़त के साथ 81,928.95 पर दिखा.निफ्टी 66.20 अंक ऊपर जाकर 24,919.35 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, शुरुआती कारोबार में 9:33 बजे मार्केट ने और तेजी पकड़ी. सेंसेक्स 643.68 अंक (0.79%) चढ़कर 82,364.76 पर पहुंच गया.निफ्टी 193.20 अंक (0.78%) की तेजी के साथ 25,046.35 पर ट्रेड कर रहा था.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार उछाल
आज के शुरुआती कारोबार में अदाणी ग्रुप के लगभग सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावरके शेयरों में देखी गई. अदाणी पावर का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया .वहीं, फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज सहित अदाणी टोटल गैस और अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप भी चढ़े
निफ्टी बैंक 408.25 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 55,806.50 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 426.60 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 57,114.35 पर कारोबार कर रहा था, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 145.90 अंक या 0.83 प्रतिशत चढ़कर 17,789.25 पर था.
इस बीच, सेंसेक्स के शेयरों में एमएंडएम, पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे. जबकि, केवल इटरनल ही टॉप लूजर रहा. एटर्नल का शेयरों में आज 4% से ज्यादा गिरावट.